पांवटा साहिब — अवैध खनन की मण्डी कहा जाने वाले पांवटा साहिब में जैसे जैसे प्रशासनिक अधिकारी लगाम लगाने का प्रयास करते है वैसे वैसे शातिर दिमाग मास्टर माइण्ड खनन माफिया कोई ना कोई रास्ता निकाल लेते है। अभी हाल ही में बीते रोज जिलाधीश सिरमौर ने विभिन्न मार्गो पर दिन में डम्पर, ट्रक ट्रेक्टर आदि आदि पर दिन में जाने से रोक लगाई तो वैसे ही डम्पर चालको ने रास्ता निकाल लिया और बडे बडे डम्परो पर एनएचएआई का बडा स्टीकर लगा डाला और बेधडक माल ढुलाई चालू कर दी। बीते रोज देर रात्रि विश्वकर्मा चौक पर डम्पर चालको ने अपने अपने वाहन सात बजकर 30 मिनट पर ही खडे करने शुरू कर दिए। इतने में एक डम्पर दनदनाता हुआ नो एन्ट्री जोन में घुसने का प्रयास कर रहा था तो विश्वकर्मा चौक पर ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान ने रोका तो धडल्ले से होमगार्ड के जवान को धमकाता हुआ वाहन चालक बोला कि एन एच का वाहन है। यहां यह भी बताते चले कि इस प्रकार एन एच के नाम पर दिन में सैकडो डम्पर वाहन ढोते है। जब कि जिलाधीश सिरमौर के पत्र में स्पष्ट है कि किसी भी प्रकार के आवागमन के लिये एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना परम आवश्यक है। किन्तु ऐसा नही हुआ। वाहन बेधडक माल ढाने में जुटे हुए पाए जा रहे है।
इस बारे में पुलिस अधिकारी मानवेन्द्र ठाकुर से बातचीत की गयी तो उन्होने बतायाकि किसी भी डम्पर को दिन में प्रतिबन्धित मार्गो पर आने जाने एवं प्रवेश पर प्रतिबन्ध है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो वाहन जव्त कर लिया जाएगा।