पांवटा साहिब — प्रदेश की सर्वाधिक रईस नगर पालिका पांवटा साहिब की दुकानो का किराया किराएदार देने का नाम नही ले रहे है। जिसके चलते नगर पालिका का बयालीस लाख तीस हजार रूपया अब तक बकाया है जिससे कई वार्डो के विकास कार्यो को अमली जामा पहनाया जा सकता है किन्तु नपा की किराए की आमदनी पर दुकानदार कुण्डली मार कर बैठ गये है और किराया देने कानाम नही ले रहे।
इस बारे में अतिरिक्त कार्यभार सम्हाले एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने बताया कि अभी अभी उन्होने कार्यभार सम्हाला है किराएदारो के किराए को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है जो लोग किराया नही दे रहे है उनके दुकानो के बाहर नोटिस चस्पा किए जा रहे है। और जिन जिन किराएदारो ने दुकान सबलेट की हुई है उन पर भी कडी कार्यवाही को अंजाम देने के लिये मंथन किया जा रहा है और जिन्होने मोटी रकम लेकर दुकाने बेच दी है उन पर भी कार्यवाही होगी।
पढे पूरी लिस्ट कौन कौन है देनदार:—