पांवटा साहिब — शहर के जाने माने समाजसेवी हिमांशु भाटिया अब नही रहे। बीते रोज रात्रि तकरीबन 9 बजे चेन्नई मे उन्होने अन्तिम सांस ली। वे बीते लम्बे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। और अन्ततोगत्वा जिन्दगी से जूझते जूझते मौत के आगे हार गए। वे तकरीबन पचास वर्ष के थे। अपनी जीवन काल में रौटरी के पास्ट असिस्टैट गवर्नर के पद पर पदासीन रहे और अपने कार्यकाल में समाज की सेवा बेहतर ढंग से करते रहे वे भारत विकास परिषद के अधिकारी भी रहे और जन सेवा से जूडे रहे। उनकी पहचान समाज सेवी के साथ साथ शहर के जाने माने उद्योगपति के रूप में भी थी। घर परिवार में एक बेटी और एक बेटा अपनी पत्नी को छोड गये है। ज्ञात हुआ है कि पांवटा साहिब के स्वर्गधाम में आज शाम पांच बजे अन्तिम संस्कार किया जाऐगा। यह जानकारी विनय भाटिया ने दी।
उनके जाने के बाद उद्योगजगत के साथ समूचा शहर शोकाकुल है। पितामह परिवार परमपिता परमेश्वर से मृतक की आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना करता है।