This news is sponsored by motocop, madame, mohan murga, sardarji mutton wale, dheer Jewellers Chicken king, Renuka printers, Sujal packers, Aggarwal printers
पांवटा साहिब — बीते रविवार को पांवटा में हुए फर्जी अपहरण काण्ड की अब परत दर परत खुलने लगी है। इस झूठे मामले में ध्रुव नामक युवक को बदमाशो ने आरोपी बनाया था।और थाने में जाकर एक फर्जी शिकायत दे डाली। पुलिस ने भी लिखित तौर पर शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली और मामला जांच अधिकारी को सौप दिया था। जांच अधिकारी ने तुरन्त ही सर्व प्रथम ध्रुव को ही टारगेट करते हुए उनको फोन घुमा दिया और पूछा कि कहां तो ध्रुव ने जांच अधिकारी को स्पष्ट रूपेण बतायाकि वे नाहन में अपने रिश्तेदार के यहां अपनी माता केसाथ आए हुए है। साथ ही जांच अधिकारी ने क्रास चेक करते हुए वीडियो काल पर आने की बात कही तो ध्रुव ने तुरन्त ही वीडियो काल पर जांच अधिकारी से बात की और नाहन का पूरा का पूरा परिदृष्य भी दिखा डाला। इतना ही नही तुरन्त ही ध्रुव अपनी माता को लेकर नाहन से सीधे पांवटा पुलिस स्टेशन पहुचे और जांच अधिकारी को जांच में सहयोग करते हुए सत्यता से अवगत करवाया।
बुधवार को फर्जी तौर पर फंसाए गये ध्रुव ने नाहन में जिस पार्किग मे अपना वाहन संख्या एचपी 17एफ— 9595 पार्क की थी उसकी स्लिप और सीसीटीवी फुटेज को अधिकारियो को सौप दिया जिससे अब पुलिस और बदमाश पार्टी के होश फाख्ता होते नजर आ रहे है इतना ही नही अपना ईमान बेच चुके लोग भी बगले झांकने लगे है।
अब यहां यह भी बताते चले कि गुण्डा पार्टी ने ध्रुव पर एक बजकर 30 मिनट पर बातापुल पर अपहरण काण्ड में संलिप्त होने का आरोप जडा है जब कि हकीकत यह सीसीटीवी फुटेज से बयां हो रही है कि एक बजकर अड्डाईस मिनट पर ध्रुव का वाहन कोलर देखा गया और एक बजकर चालीस मिनट पर खजूरना पुल पर वाहन संख्या एचपी 17 एफ 9595 देखा गया।
अब इस फर्जी मामले में कई सवाल खडे हो गये है। मसलन शिकायत कर्ताओ का ट्रेक रिकार्ड खंगाला जाए तो पता चलेगा कि पहले से ही कई मामले एनडीपीएस और अवैध शराब के दर्ज है। यह भी सवाल खडा होता है कि जिस युवक को अपना चालक बताया गया है वह युवक पहले से ही दो ट्रको का मालिक बताया जा रहा है अब सवाल यह भी है कि जिस पर एक भी ट्रक नही है वह एक ट्रान्सपेार्टर को अपने यहां ड्राइवर होने की बात प्राथमिकी में कह रहा है और शिकायत में भी दर्शा रहा है।
बात तो यह भी विचारणीय है कि अपर्हता खुद थाने में आकर जांच अधिकारी को जांच में सहयोग तो कर ही रहा है साथ ही अपनी बेगुनाही के सबूत भी पेश कर रहा है। इतना ही नही प्रदेश के कई बडे पुलिस के आला अफसरो को सीसीटीवी फूटेज भेजी जा चुकी है। स्थानीय प्रशासन पर भी सीसीटीवी फूटेज मौजूद है। जिससे यह तो स्पष्ट तोर पर साबित हो रहा है कि ध्रुव नामक युवक उस समय मौका—ए—वारदात पर नही था और ना ही शहर में था।प्रमाण के तौर पर पार्किग की स्लिप और सीसीटीवी की फुटेज पर्याप्त है।
इस पूरे मसले में जब डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर से बातचीत की औरपुलिस का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि अभी मामले की जांच की जारही है नाजायज किसी भी व्यक्ति पर कार्यवाही नही की जाएगी और कानून का उल्लंघन करने. वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाऐगा। और जब पूछा गया कि सीसीटीवी की फूटेज सोशल मीडिया पर घूम रही तो उन्होने कहा कि मेरे पास भी आ चुकी है उसे वैरीफाई किया जा रहा है