This news is sponsored by GALAXI ITI, Dheer Jewellers, mohan murgewala, sardarji mutton wale, priyanshi hospital, himachal institute of dental science.
पांवटा साहिब — राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद के सभी 13 वार्डौ की सिथति स्पष्ट हो गयी है। जिसमे से वार्ड नम्बर 10 अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आरक्षित किया गया है जब कि शेष वार्डौ में से पांच वार्ड महिलाओ हेतु आरक्षित किए गये है।
तहसीदार पांवटा ऋिषभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद पांवटा का स्टेटस फाइनल हो गया है जिसमेे 13 मे से 6 वार्ड महिलाओ हेतु आरक्षित है जिसमें कि वार्ड नम्बर 3,4,ख्5,9 व 12 महिला हेतु रिजर्व है जो कि ओपन होगे जब कि वार्ड नम्बर 10 अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आरक्षित है । 5 वार्डो का आरक्षण एसडीएम कार्यालय में लांट द्वारा किया गया।
रोस्टर जारी होने के बाद से ही शहर भर के राजनैतिक गलियारो में होटलो मे तथा कई स्थानो पर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। आगामी निकाय चुनाव में भाजपा अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये ऐडी से चोटी तक का जोर लगाने की पूरी पूरी कोशिशो में है। भाजपा के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक ने हाल ही में बैठक करके कार्यकर्ताओ को भी निर्देश जारी किए है और अधिक से अधिक संख्या में अपने लोगो को प्रतिनिधित्व दिलवाने के प्रयासरत है।