पीएनएन ब्रेकिंग — ब्लैकमेलिग के आरोपियो के यहां छापेमारी शुरू। एसएचओ के स्थानानतरण के बाद कार्यवाही में तेजी। रिमाण्ड 8 नवम्बर तक बढाया।

पांवटा साहिब— रिमाण्ड पर चल रहे दो कथित ब्लैमेलरो के यहां देर सांय जोरदार छापेमारी पुलिस के द्वारा की गयी है। यह कार्यवाही तत्कालीन थाना प्रभारी के ट्रान्सफर के तुरत बाद की गयी है। इस पूरे प्रकरण की जिम्मेवारी यानि कि जांच अधिकारी एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और बेदाग छवि के मालिक कृष्ण भण्डारी को सौपी गयी है। यह भी बतादे कि कृष्णभण्डारी जब पांवटा थाना में तैनात थे अधिकांशतया हाईकोर्ट के केस देखते थे और पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारियो का निर्वहन करते थे। अपने कार्य के प्रति निर्भयता, निडरता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल भी माने जाते रहे है।

अभी अभी बाद दोपहर दोनो आरोपियो का 8 नवम्बर तक रिमाण्ड बढा दिया गया है। इतने में शहर के कई अन्य पीढित लोगो ने भी अपनी अपनी शिकायते पुलिस को दर्ज करवाई है।

दूसरी ओर चैम्बर आफ कामर्स भी इस मामले में एकजुट होता दिखाई दे रहा है। बाद दोपहर हिमाचल चैम्बर आफ कामर्स की एक आपातकालीन बैठक चैम्बर आफ कामर्स के सभागार में आहूत की गयी जिसमें तिरूपति ग्रुप के एक सदस्य ने ब्लेकमेलिग से सम्बन्धित जानकारी साझा की। और उद्योगपतियो ने स्थानीय प्रशासन एसपी सिरमौर का त्वरित कार्यवाही पर आभार भी जताया।

अन्य उद्योगपतियो ने भी अपने अपने साथ हुई घटनाओ को साझा किया जो पहले भी कई मर्तबा शिकार हो चुके है।

चैम्बर आफ कामर्स के प्रधान सतीश गोयल ने कहा कि हम सभी मीडिया कर्मियो का सम्मान करते है किन्तु कुछेक ही ऐसे लोग है जो निजी पोर्टल चलाकर पैसे ऐठने की फिराक में रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *