पीएनएन ब्रेकिंग — खली के जमीनी विवाद में जांच शुरू। जिलाधीश ने दिए जांच के आदेश।

पांवटा साहि​ब :— हाल ही में उपजे विश्व विख्यात रेसलर द ग्रेट खली के फर्जी जमीनी विवाद के बाद जिलाधीश सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जांच के आदेश जारी किए है। खली के इस कथित फर्जी मामले की जांच एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा करेगे। आदेश यह भी है कि आगामी 15 दिनो के अन्दर अन्दर जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

सनद रहे कि खली द्वारा पत्रकार वार्ता मे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी तहसीलदार पांवटा पर गम्भीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद तहसीलदार पांवटा ने मय दस्तावेज खली के आरोपो को धराशाई कर दिया था उसके बाद वास्तविक जमीन के मालिक ने पत्रकारवार्ता कर खली के आरोपो को बेबुनियाद और झूठे बताते हुएपत्रकार की थी जिसमें विमला देवी खुद मालिक है जो कि सेवा निवृत सैना के जवान की पत्नी है और यही सेना का अफसर एनएसजी कमाण्डो में सेवा करने के बाद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके है जो कि कानून के पालक और अनुशासन में सारा जीवन व्यतीत किया। ऐसे व्यक्ति की जमीन पर जबरिया कव्जा करना और बाहरी राज्यो से बाहुबलियो को देवभूमि पांवटा में आकर शान्ति भंग करने का भी प्रयास किया था। जिसकी समूचे शहर में भत्र्सना हो रही है।

अब मामला एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा के हाथ में बतौर जांच आया है जो कि निष्पक्षता के साथ साथ दूध का दूध और पानी का पानी कर देगे।

इधर यह भी पता चला है कि तहसीलदार पांवटा ऋषभ शर्मा ने मानहानि का मामला दर्ज करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

जिलाधीश प्रियंका वर्मा ने मामले के जांच के आदेशो की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *