पीएनएन बिग ब्रेकिंग :— भू माफियाओ के पार्क बेचने का गोरखधन्धा धड़ल्ले से।

पांवटा साहिब — शहर में भू माफियाओ ने इतने पांव पसार रखे है कि बीते लगभग दो दशको से सरकार के नाम दिए जाने वाले पार्क भी धडल्ले से बेचे ​डाले जा रहे है और शिकायत करने पर प्रशासन के लोग सरकारी महकमे एक दूसरे के गोल में बाल फैकते देते है।

आज सुबह तडके एक और पार्क का मामला सामने आया है जिसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से कुछेक फेसबुकियो ने पार्क पर कव्जा करने का वीडियो वायरल किया । हालांकि यह मामला दीपावली के रोज का है जो कि देश के प्रतिष्ठिस राष्ट्रीय समाचार ने इस मामले को बेहद गम्भीरता से उठाया और उपायुक्त तक के संज्ञान में मामला आ गया। मामले की संगीनता को देखते हुए प्रशासन हरकत मेे आया और एमसी पांवटा मेे आपातकालीन बैठक भी हुई जिसमें इस गम्भीर विषय पर चर्चा तो हुई ही साथ ही मामला पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नही वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री के संज्ञान मेे मामला आते ही वे भी सक्रिय हो गये अैार डीएसपी पांवटा के कार्यालय में उचित कार्यवाही हेतु पहूंच लिये।

अब आपको बताते चले कि यह मामला और इस प्रकार का गोरखधन्धा बीते लगभग दो दशको से पांवटा साहिब में नपन रहा है जिसमे बडे बडे नेताओ ने भी सरकारी पार्कोै को खरीद बेच भी डाला और मोटी रकम डकार भी गये। मामला गम्भीर है संगीन भी है किन्तु किसी भी प्रशासनिक अधिकारी में हिम्मत नही कि इस प्रकार के गोरखधन्धे के लेकर निष्पक्ष जांचकरे और धोखेबाजी और चालाकी से खरीदी गयी सरकारी जमीन को सरकार तक वापस पहूंचाने में अपनी जिम्मेवारियो का निर्वहन करते हुए निष्ठा पूर्वक जांच करसके।

सूत्रो के अनुसार ठीक इसी तर्ज पर बातापुल के समीप हस्पताल व विद्यालय के लिये जमीन छेाडी गयी थी जिसे टीसीपी के अधिकारियो ने राजस्व विभाग को सूचित नही किया और कुछेक दिनो बाद ही सरकार के नाम छोडी गयी जमीन बेच डाली गयी और मोटी रकम हडक गये एक नेता जी उसके बाद वार्ड नम्बर पांच मे भी ठीक इसी तर्ज पर खेला हो गया और अब यह तीसरा मामला जनता के सामने आ गया। इसके अलावा बद्रीपुर मेे भी कई कालोनियो में इसी तर्ज पर खेला हुआ है किन्तु विभागो से तगडी सांठगांठ दलाली भृष्टाचार और गुण्डई के चलते अधिकांशतया मामले दबा दिए गये है।

टीसीपी के रिकार्ड में हस्पताल के लिये छोडी गयी जमीन का नक्शा भी मौजूद है वार्ड नम्बर पांच में भी इसी प्रकार का एक मामला है अब देखना है कि उपायुक्त महोदया इस मामले को कहां तक सिरे चढाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *