पांवटा साहिब — बात कर रहे है। आउट सोर्स पर विजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी जगदीप सिंह की। बीते रोज इन्होने अपनी जान जोखिम में डालते हुए भयंकर बारिश के चलते एचटी लाइन पर दिन भर काम कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। ये वो युवा कर्मचारी है जिसने अपनी जान की परवाह नही की और लगातार हो रही बारिश में भीगते हुए दिन भर अपना काम समाप्त करने के बाद ही पोल से नीचे उतरे। विभाग के लोग तथा समाज के लोग इनके काम के प्रति निष्ठा और जज्वे को देख सलाम कर रहे है।
बताते चले कि जगदीप सिंह विद्यूत बोर्ड मण्डल पांवटा के उप मण्डल बद्रीपुर मेे बतौर आउटसोर्स कर्मचारी तैनात है। और लगातार कई वर्षो से अपनी सेवाऐ दे रहे है। और ऐसे निष्ठावान व कर्तव्यनिष्ठ युवा की बोर्ड को आवश्यकयता भी है।
जिसके चलते सभी आउट सोर्स कर्मचारियो की ओर से मुख्य सलाहकार अकुर शर्मा ने बोर्ड सहित सरकार से निवेदन किया है । कि इन युवाओ की मांगो पर विचार विमर्श किया जाए और बोर्ड के आला अफसरो से निवेदन किया है कि प्राथमिकता के तौर पर स्थाई नीति बनाते हुए सरकार के सन्मुख रखे ताकि प्रदेश सरकार को पालिसी बनाने में दिक्कत ना हो। और युवाओ का भविष्य सुरक्षित हो सके।