हिमाचल :— हिमाचल प्रदेश के लाडले आईपीएस जे0पी0सिंह अब छपरा बिधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी से दमदार प्रत्याशी के रूप में उभरकर आए है। जन सुराज पार्टी के बिहार सरकार बनाने की ओर बढते कदमो से स्पष्ट है कि प्रशान्त किशोर के सर्वाधिक नजदीकियां रखने वाले जेपी सिंह छपरा विधानसभा क्षेत्र से एक जिताउ प्रत्याशी है। वे पिछले काफी समय से छपरा विधानसभा क्षेत्र के लोगो से मेल मिलाप बढा रहे थे। और इतना ही नही बिहार की पावन पवित्र माटी के लाल जेपी सिंह को कोई भी शख्श फोन कर यह बता देता कि वह छपरा का रहने वाला है उसकी हर सम्भव मदद करने के लिये उतारू हो जाते थे और बिना किसी लाग लपेट के तन मन धन से सेवा के लिये तत्पर रहते थे।
इतना ही नही हिमाचल प्रदेशमें भी एक अच्छे और सच्चे अधिकारी की बखूबी भूमिका निभाई। हिमाचल प्रदेश में एक डाइनामिक अफसर के रूप में पहचान बनाई और कर्तव्य निष्ठा की मिसाल कहे जाने वाले जेपी सिंह वीआरएस लेकर अपनी माटी का कर्ज चुकाने बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की कसम खाकर अपनी दो साल की सरकारी नौकरी छोड उन्होने जो त्याग का परिचय दिया है जिसे बिहार की जनता ताउम्र नही भुला सकती।
बीते काफी समय से वे सोशल मीडिया पर सक्रिय थे। उनकी पहचान एक विद्वान, अच्छे वक्ता के रूप मे भी है और ज्ञान का भण्डार कहे जाने वाले जेपी सिंह अब देश के प्रख्यात राजनैतिक गणतिज्ञ प्रशान्त किशोर के साथ है। जिससे बिहार में परिवर्तन की लहर और व्यवस्था परिवर्तन की जो आंधी चली है वह शीघ्र ही तूफान मे परणित होने में थोडा ही समय हैं और शीघ्र ही सम्भवतया इसी वर्ष जेपी सिंह बिहार विधानसभा में अपने ओजस्वी विचार बिहार की व्यवस्था परिवर्तन को लेकर देते नजर आऐगे।