पांवटा साहिब — निकाय चुनावो की सरगर्मियां तेज होने लगी है। कई राजनैतिक योद्धा चुनावी रण में कूदने के लिये आतुर बैठे है। कुछ नये चेहरे भी मैदान में जोर आजमाइश के लिये तैयारी कर रहे है।
छन छन कर आ रही खबरो के मुताबिक अबकी मर्तबा कांग्रेस का पलडा भारी होने के आसार नजर आ रहे है। जिसमें खासकर वार्ड नम्बर 12 से दमदार प्रत्याषी इन्दिरा चौहान गत चुनाव मे कुछ ही अन्तराल से चुनाव हारी थी और अबकी मर्तबा पासा ऐसा पलटा गया है कि जसमेर सिंह भूरा निश्चित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी को ही समर्थन देगे और उनको जिताने मे कोई कोर कसर नही छोडेगे। क्यो कि वे अभी हाल ही में काग्रेस पार्टी का दामन थाम चुके है।
वार्ड नम्बर 6 से मधुकर डोगरी भी मैदान में हो सकते है। जिनका इस वार्ड में काफी प्रभाव है। ऐसा सुनिश्चित हो चुका है कि वार्ड नम्बर 6 के पार्षद रविद्रपाल खुराना ने समर्थन देते हुए खुद वार्ड नम्बर 7 से चुनाव लडने की तैयारियां कर रहे हे जो कि एक सशक्त प्रत्याषी माने जा रहे है। वार्ड तो क्या पूरे शहर में उनकी व्यवहार कुशलता की मिसाले दी जाती है। हर किसी के सुख दुख के साथी माने जाते है। और वार्ड नम्बर 6 में वे सम्भवतया मधुकर डोगरी को समर्थन देगे। देखना होगा कि भाजपा वार्ड नम्बर 6 से डोगरी के सामने कौन सा मोहरा लडाती है।
रही बात वार्ड नम्बर 5 की तो वार्ड नम्बर 5 से हरविन्दर कौर जो दो मर्तबा वार्ड में डंके की चोट पर जीत दर्ज करवा चुकी है अबकी मर्तबा फिर से वार्ड नम्बर 5 की कद्दावर प्रत्याशी मानी जा रही है। गत चुनाव मे वे वार्ड नम्बर 6 से चुनाव लडी थी और पराजित हुई थी। उनके सामने सम्भवतया चौ0 सुखराम, संजय कौशल आदि आदि शिवानी वर्मा को प्रत्याषी उतार सकते है।
रही बात वार्ड नम्बर 1 व 2 की तो वहां तो भाजपा का गढ माना जा रहा है। अभी तक राजनैतिक विश्लेशको का यही अनुमान है।
खास विश्लेषण के लिये देखते रहिये पीएनएन/ पितामह