पांवटा साहिब — अभी हाल में विधानसभाई चुनाव से दो वर्ष पूर्व बनी श्री पांवटा साहिब विकास मंच के प्रधान ज्ञान सिंह चौहान ने आज एसडीएम पांवटा के माध्यम से एक ज्ञापन सौपते हुए सरकार को खुल्ली चेतावनी दे डाली है जिसमें उन्होने सिस्टम पर और विभागो की कार्यशैली से सवाल उठाते हुए कहा है कि पुरूवाला में जो नई सडक का निर्माण हुआ है उसमे बीच सडक में बिजली के पोल नही हटाए गये जो कि सरासर सरकारी महकमो के आपसी सामन्जस्य और लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गयी उसकी दुर्घटना हुई और काल के ग्रास में समा गया। जिसके लिये सरकारी मुलाजिम जिम्मेवार है जिनकी गलतियो का खामियाजा युवक व उसके परिवार जनो को भुगतना पड रहा है।
ज्ञान सिंह चौहान ने मीडिया कर्मियो से बातचीत करते हुए ऐलानियां कहा कि तीस दिन का समय है यदि सरकार पीढित परिवार को पचास लाख रूपये का हर्जाना नही देती है तो ऐसी स्थिति मे वे अदालत का दरवाजा खटखटाने में देरी नही करेगे। सर्व प्रथम ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गयी है।
उन्होने अपने व्यान में यह भी कहा कि उनकी तीन मांगे थी जिसमें एक मांग को हटा दिया गया है जिसमें इस घटना की न्यायिक जांच की मांग थी क्यो कि वे नही चाहते कि उनके ही सहकर्मी इस मामले में घसीटे जाए। उन्होने सरकार से मांग की है यदि तीस दिनो के अन्दर अन्दर न्याय नही मिला तो वे आगामी कार्यवाही करने के लिये वाध्य होगे। ज्ञापन के समय पीढित परिवार भी उनके साथ था।
इससे पूर्व उन्होने पांवटा साहिब का नाम श्री पांवटा साहिब रखने की भी मांग की थी।