पांवटा साहिब — गर्ल्स स्कूल के बाहर मंजनुओ का जमावडा लगा रहता है जिससे अभिभावको सहित स्कूल अध्यापक अध्यापिकाए परेशान है। बीते रोज स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्या ने यह शिकायत पीएनएन को की और बताया कि स्कूल के बाहर आवारा टाइप के युवा जिसमें अधिकांशतया किशोरावस्था के युवा होते है दोपहिया वाहनो पर स्कूल के बाहर मंडराते नजर आते है जिससे पढाई के समय मे छात्राओ का ध्यान भटकता है और अध्यापक अध्यापिकाओ को भी भारी परेशानी का सामना करना पडता है।
उन्होने प्रशासन से गुजारिश की है कि शीघ्र ही स्कूल गेट के बाहर अनावश्यक रूप से मंडराने वाले व खडे रहने युवाओ से निजात दिलाई जाए और शीघ्र ही एक पुलिस कर्मी की स्थाई रूप से ड्यूटी लगा दे ताकि बच्चो को किसी भी प्रकार की परेशानियो का सामना ना करना पडेे।
इस बारे में जब थाना प्रभारी देवी सिंह से बातचीत की गयी तो उन्होने त्वरित प्रभाव से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो वे किसी आवश्यक मीटिंग में व्यस्थ थे। उन्होने सन्देश भेजा कि वे बाद में बात करेगे।