शिमला :— सिरमौर की जनती बीते लम्बे समय से एक अच्छे एसपी के इन्तजाररत थी। अब सरकार ने जिला सिरमौर को साफ सुथरी छवि के एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर को जिला सिरमौर का एसपी नियुक्त कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 6 फरवरी को जारी आदेश में सिरमौर के एसपी के रूप में नियक्ति कर दी है। पुराने एसपी की पदोन्नति के बाद बीते एक माह से सिरमौर की जनता नए एसपी के इन्तजार में थी।
यह भी बताते चले कि निश्चिन्त सिंह नेगी द्वारा पांवटा साहिब में भी बतौर डीएसपी सेवाऐ दे चुके है। जिनके कार्यो की सराहना आज भी लोग करते है।