This news is sponsored by Dheer Jewellers, Chcken king, madame showroom, mahavidhya lilbrary. priyanshi hospital
पांवटा साहिब :— बीते रोज देर रात्रि को भगानी क्षेत्र में बदमाशो ने वारदात को अंजाम देते हुए स्थानीय युवक आसिफ अली से मारपीट कर ढाई लाखरूपये नकदी छीन लिये। इतना ही नही उनके साथ मारपीट भी की। मामला पुलिस तक पहूंच गया है पुलिस मामले की पडताल में जुट गयी है हालांकि अभी तक बदमाशो को गिरफ्तार तक नही किया गया है। किन्तु मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए आसिफ अली ने बताया कि वे स्टोन क्रशर से वापस आ रहे थे कि रास्ते में झाडियो में घात लगाए दस से पन्द्रह बदमाशो ने उनकी गाडी रोक ली और हमला कर दिया मारपीट के बाद बदमाशो ने उनसे ढाई लाख की रकम भी छीन ली और उनके हाथ से सोने की अंगूठी भी छीन कर फरार हो गये।
पुंलिस को जानकारी देते हुए आसिफ अली ने बताया कि उन्होने दो युवको को पहचान लिया है उनके नाम भी पुलिस को बता दिए गये है किन्तु अभी तक पुलिस ठोस कार्यवाही नही कर सकी है।