पीएनएन ब्रेकिंग —पुलिस की कार्यशैली— अपनो पै करम गैरो पै रहम।

पांवटा साहिब — विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील तौमर ने पांवटा पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खडे किए है। उन्होने पीएनएन को बताया कि पांवटा पुलिस की कार्यशैली पर यह कहावत चरितार्थ होती है कि ” अपनो पै करम गैरो पै रहम”। स्थानीय दो पहिया वाहन चालको जिनका नम्बर एचपी 17 है उनका मोबाइल से फोटो खीचकर जानबूझ कर चालान किए जा रहे है। जब कि पुलिस की ही आखो के सामने चोरी की मोटर साइकिलो में ट्रान्सपोर्ट वाहन बना दिए गये है।

विश्व हिन्दू परिषद ने ऐसे कई कबाडियो के यहां से फोटो खीच अपने पास रखे हुए है जिसको लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस केआला अफसरो से नाहन जाकर मिलेगा। और शिकायत दर्ज करवाएगा।

उन्होने बताया कि शहर में कबाडियो की आमद बढ गयी है एक एक कबाडी के यहां दस से बारह मोटर साइकिले ऐसी है जो सम्भतया चोरी की है जिनका कोई मालिक सरकारी एप्प पर नही दर्शाया गया है। और वे वाहन धडल्ले से पुलिस को मुंह चिडाते हुए उनके सामने से निकल जाते है जब कि पुलिस स्थानीय युवाओ, कामगार मजदूरो, महिलाओ आदि आदि केा रोककर चालान कर देती है जो कि स्थानीय जनता के साथ नाइंसाफी है। पुलिस को संदिग्धो पर भी नजर रखनी चाहिए और यदि वाहन के दस्तावेज नही है तो उनको बाउण्ड करना चाहिए किन्तु ऐसा नही हो रहा है।

जितने भी कबाडी है और इनके यहां कबाड एकत्र करनेवालो का कोई पुलिस वैरीफिकेशन नही है। शहर मे चोरियां बढने में इन लोगो की भूमिका की सम्भावनाओ से इंकार नही किया जा सकता। किन्तु पुलिस आखे बन्द कर और मुंह पर पट्टी बाधे बैठी है।

सनद रहे किअभी हाल में स्थानीय लोगो ने बाहरी राज्य का लोगो का पांवटा में घुसपैठ को लेकर एक ज्ञापन भी दिया था। इस बात को लेकर लोगो मेे आक्रोश है जिस विभाग का जो काम है वह ठीक से नही हो रहा है।

सुशील तौमर पर आगे यह भी बताया कि दिन में स्थानीय लोगो के धडाधड चालान काटे जा रहे है और रात्रि में आठ बजे से डम्पर विश्व कर्मा चौक से लेकर वाई प्वांइट परजाम की स्थिति बना देते है उस समय पुलिस नदारद होती है। जिससे जनता को, मरीजो को, आने जाने वालो को और चण्डीगढ या देहरादून जाने वाले यात्रियो को जाम में फंस कर भारी परेशानियो का सामना करना पडता है। और प्रशासन आखे मूंदे बैठा है।

सुशील तौमर ने आम जनता से एवं स्थानीय व्यापारियो से अपील की है कि आगामी 14 सितम्बर को हिमाचल बन्द का आव्हान किया गया है। सभी से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य के लिये सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *