पीएनएन ब्रेकिंग — हरियाली के नाम पर गटक गये तीन लाख सात हजार।

पांवटा साहिब — विश्व बैक की ओर से प्लान्टेशन एव ग्रीनरी के नाम पर आए पैसो पर कर्मचारियो ने डाका डाल दिया और बडी ही चालाकी से बन्दरबांट भी हो गया। इतना ही नही ना तो प्लान्टेशन हुई और ना ही ग्रीनरी हुई यानि कि हरियाली भी नही हुई किन्तु सरकारी खाते से पेमेन्ट भी कर दी गयी।

इस बात का खुलासा स्थानीय युवा मोहसिन खान ने किया है। यही नही उन्होने वाकायदा पत्रकार वार्ता मय सबूतआरोप तो लगाए ही साथ ही एक शिकायत​ विजीलेन्स सहित निदेशक महोदय तक को कर डाली है। जिसका कम्प्लेन्ट नम्बर उनके पास तक पहुच गया है और शिकायत दर्ज कर ली गयी है।

मोहसिन खान ने पत्रकार वार्ता कर यह भी खुलासा किया कि ऐसा पांवटा में ही नही हुआ अपितु सोलन जिला में भी किया गया है दोनो ही जिलो के दस्तावेज उनके पास है।

अब देखना होगा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सम्बन्धित विभाग आला अफसर इस मामले को कब तक जांच चल रही है का ड्रामा रचते हुए टरकाते है। और विजीलेन्स विभाग कब तक सक्रियता से काम करता है यही देखने योग्य होगा।

पत्रकार वार्ता में कई मीडिया हाउसेज ने सीधा प्रसारण कर मामले को उजागर कर दिया और आम जन मानस तक इस भृष्टाचार रूपी कलई को खोलने का प्रयास तो कर दिया है। देखना यह है कि कार्यवाही कितने समय मेे और कब होती है। क्या वास्तव में भृष्टाचारियो पर कानून की तलवार लटकती भी है या नही। या मामला ठण्डे बस्ते में………………।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *