पांवटा साहिब — छात्रो का सर्वागीण विकास करने वाले जिले का एकमात्र शिक्षण संस्थान गुरू नानक मिशन स्कूल के छात्र छात्राओ ने नीट की परीक्षा में उत्कर्ष प्रदशन करते हुए माता पिता के साथ विद्यालय का नाम भी रोशन कर दिखाया है। जिसमें खास तौर पर देवाशं राणा ने नीट की परीक्षा में 621 अंक वृन्दा गोयल ने 583, अवनी ठाकुर ने 569 तथा ऐता ने 510 अंक प्राप्त अपनी शिक्षा और कठिन परिश्रम का लोहा मनवाया है।
परीक्षा परिणाम के बाद विद्यालय प्रांगण में खुशी की लहर देखी जा सकती है। इस सुअवसर पर विद्यालय के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरूविन्दर कौर चावला ने छात्र छात्राओ को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की। निदेशक ने बताया है कि इससे पूर्व भी कई छात्र छात्राऐ नीट की परीक्षा पास कर डाक्टर भी बन चुके है। उन्होने कहा कि यह शिक्षण संस्थान छात्र छात्राओ के संर्वागीण विकास के लिये समाज के प्रति वचनबद्ध है। हमारे यहां के छात्र छाात्राऐ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में उव्वल प्रदर्शन करते चले आए है।
।