पांवटा साहिब :— देवी नगर में हो रहा था नशे का कारोबार। हालांकि पुलिस को पहले से ही गुप्त सूचना थी किन्तु सटीक सूचना के इन्तजार में थी। महिला पुलिस थाना नाहन की टीम एक विेशेष अभियान के तहत पैट्रोलिग पर थी कि अनायास जिसका इन्तजार था वह काम हो गया और सूचना आ गयी।
त्वरित कार्यवाही :— सिरमौर पुलिस की टीम ने बिना कुछ समय गंवाए घर में छापेमारी कर डाली और पुंलिस को सफलता हासिल हो भी गयी कि चमन लाल अपने मकान में इस प्रकार का धन्धा करता है छापेमारी के दौरान पुलिस को 20.2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है साथ ही 80,430 की नकदी थी पकडी गयी जो कि सम्भवतया नशीले पदार्थेा की बिक्री से अर्जित की हुई रकम लग रही थी जिसपर चमन लाल के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को तुरन्त ही गिरफ्तार किया कर लिया गया । मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु आरोपी चमन लाल को आज दिनाँक 24-04-2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी चमन लाल उपरोक्त को दिनांक 27 -04-2024 तक 04 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है । मामले में आगामी छानबीन जारी है ।