सिरमौर :— हिमाचल प्रदेश पुलिस के नशे के खिलाफ चले अभियान में हिमाचल पुलिस ने दो शाट गजब के मारे है जिसमें जिला सिरमौर की पुलिस टीम ने तीन किलो दस ग्राम तथा बद्दी पुलिस ने 10 किलो चरस पकडने में सफलता हासिल की है।
बताते चले कि सिरमौर एवं बद्दी जिले की सीमाओ से सटे होने के कारण आपराधिक गतिविधियो में अधिकांशतया इजाफा होता ही रहता है किन्तु पुलिस की सक्रियता कही ना कही देखने को मिल रही है जिसमें सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा के नेतृत्व में उनके द्धारा बनाई गई टीम ने मंगलवार को बेचड के बाग के समीप वाहन संख्या एचनी 52ए — 4584 से तीन किलो 10 ग्राम अफीम बरामद करने की है। वही दूसरी ओर बद्दी पुलिस ने भी तकरीबन 10 किलो अफीम बरामद कर नशा तस्करो की कमर तोड गहरा आघात दिया है।
सिरमौर में पकडे गये वाहन चालक नरेन्द्र पुत्र शीला निवासी तह0 थुनाग जिला मण्डी उम्र करीब 40 वश्र तथा ललित कुमार गौतम पुत्र जगदीश चन्द निवासीजिला मण्डीउम्र करीब 35 वर्ष, व छाया कान्त पुत्र केशव राम जिला मण्डी उम्र करीब 36 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए रमन कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान बदस्तूर जारी रहेगा नशा तस्करो कोपांव नही पसारने दिए जायेगे और कार्यवाही अमल में लाई जा रही है आगामी अन्वेषण भी जारी है।