पांवटा साहिब —मंत्री जी उस समय भौचक्के रह गये जब सरकारी आयोजन में भाजपा नेता की धर्मपत्नी पटवारन की शिकायत हुई ” कि पटवारन पैसे भी लेती है और काम भी नही करती।” इतना ही नही कानूनगो भी पैसे लेता है। इन दोनो की ही शिकायत मुगलावाला करतार में हुए सरकारी आयोजन में शिकायत सार्वजनिक तौर पर की गयी। शिकायत के समय प्रशासनिक अमला, और खुद कबीना मंत्री वहां मौजूद थे।
बताते चले कि पूर्व मंत्री के पुन्छल्ले की धर्मपत्नी अजौली पंचायत में बतौर पटवारी तैनात है। और पति महोदय भाजपा के पूर्व मंत्री के खासमखास माने जाते रहे है और पूर्व मंत्री की उन पर महती कृपा भी है। और वर्तमान में सरकार कांग्रेस की है। सार्वजनिक तौर पर शिकायत होने के बाद सुक्खू सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे है।
ऐसा नही है कि शिकायत मात्र एक ही है इसके अलावा अन्य सैकडो शिकायते इसी प्रकार की है।
यहां ठीक इसी तर्ज पर पटवारी वर्ग आम जनता को परेशान कर रहा है जिसमें तारूवाला मे तैनात पटवारी तो एक कदम आगे बताया जा रहा है वह भी लोगो को परेशान कर रहा है। शिकायते बहुत है। देखना होगा कि सरकार और प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।