पांवटा साहिब :— भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब ने अपनी किसान मोर्चा की सूची जारी की जिसमे किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अविनाश सैनी ने मण्डल अध्यक्ष के दायित्व को प्रदान करने के लिए पार्टी हाईकमान, पूर्व ऊर्जा मंत्री व मौजूदा विधायक सुखराम चौधरी, मण्डल अध्यक्ष रमेश तोमर व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने का प्रण लिया और कार्यकारणी घोषित की। कार्यकारिणी में सभी क्षेत्रों से लोगों को जिम्मेवारी सौपी गयी है जिसमें मण्डल में उपाध्यक्ष के रूप में सुरजीत सिंह तारूवाला से, प्रकाश कौर शिवपुर से, गुरमीत सिंह शुभखेड़ा से, हरीश सैनी जी नवादा से, श्याम जी खारा से, रवि कांत जी पांवटा साहिब से व राकेश जी कांशीपुर को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
महामंत्री के रूप में मोहन चौहान व हरिंदर सैनी को दायित्व मिला है।
मण्डल सचिव के रूप में कमल सैनी गोजर से, राकेश बहराल से, मामराज भरली से, भीम सिंह कश्यप पुरुवाला से, श्याम लाल नवादा से व महेंद्र ठाकुर पुरुवाला को दायित्व दिया गया है।
सोशल मीडिया की जिम्मेदारी धीरेंद्र कुमार फूलपुर से व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मनपुरदेवरा से ।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मण्डल के जुझारू व कर्मठ लोगों को लिया गया है जो इस प्रकार है रमेश जी काहनुवाला, हाकम सिंह नवादा, ओंकार सिंह भूंगरनी से, विपिन तोमर टोरु से, धर्म सिंह , अयान सिंह डांडा अंज से, अंकुश कुमार ब्यास से, करनैल सिंह शिवपुर से, जगदेव जोहड़ों से, किशोरी सूरजपुर से, रंजीत पाल मानपुरदेवरा से, बैसाखी राम सूरजपुर से, शुभाष चौधरी पॉलियों से, गुरमीत सिंह फूलपुर से, गुलजार सिंह खारा से, भगवान दास भगानी से, महेंद्र सिंह भगानी से, मुला राम गोजर से, कुलदीप सिंह , बलवंत सिंह बहराल से, अमरजोत सिंह बहराल से व नरेन्द्र सिंह संतोषगढ़ से।
किसान मोर्चा हर प्रकार से किसानों की समस्याओं को लेकर आगे आता रहा है चाहे वह फसल की खरीद का मामला हो या प्रशासन से संबंधित अन्य विषय।