पांवटा साहिब — रविवार को कांग्रेस नेत्री नसीमा बेगम और एक्सईएन लोनिवि के बीच तीखी झडप हो गयी। बताया जा रहा है कि सडक निर्माण में अनियमितताओ को लेकर ग्रामीण एकत्र हुए थे ओर निर्माणाधीन सडक की गुणवत्ता को लेकर सवाल खडे कर रहे थे। इतने में नसीमा बेगम भी वहां पर पहूंच गयी। नसीमा बेगम ने एक्सईएन को फोन किया और एक्सईएन ने कह दिया कि यहां आकर तुम राजनीति मत करो। बस फिर क्या था नसीमा बेगम भी एक्सईएन पर खूब लाल पीली हुई और खरी खरी सुना दी।
बतादे कि सडक निर्माण तकरीबन साढे सात करोड की लागत होना था। जिसमें ग्रामीणो द्वारा अनियमितताओ के आरोप लगाए जा रहे थे। यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो गयी है।
