पीएनएन ब्रेकिंग :— नशा बेचा तो खैर नही। आगामी सात पुश्ते याद करेगी। — डीएसपी विजय रघुवंशी।

पांवटा साहिब :— वीरवार को पांवटा साहिब में बतौर डीएसपी विजय रघुवंशी ने काम काज सम्हाल लिया है। उनके चाहने वालो में खुशी देखी जा रही है लगातार फोन घनघना रहा है। बधाई देने वालो को तांता लगना शुरू हो गया है।

कुर्सी सम्हालते ही नये डीएसपी पांवटा विजय रघुवंशी ने नशा बेचने वालो को खुली चेतावनी दे डाली है। कह दिया है कि ”नशा बेचा तो खेैर नही” आगामी सात पीढिया याद करेगी।

सूत्र बता रहे है कि वे सुबह तडके ही शिमला से पांवटा के लिये प्रस्थान कर चुके थे पांवटा पहुंचते ही सर्व प्रथम गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में माथा टेकने गए उसके बाद गीता भवन मन्दिर में माथा टेका और ईश्वर को साक्षी मानते हुए ड्यूटी के प्रति निष्ठाा और ईमानदारी की कसम खाई खास तौर पर शहर से नशा निवारण को जड़ से खत्म करने की भी कसम खाई उसके बाद फोन पर पीएनएन को बताया कि वे कसम खा कर आए है और नशा खोरो, नशा बेचने वालो को नेस्तोनाबूत करके ही जाऐगे।

रिकार्ड भी बता रहा है कि जब वे बतौर थाना पुरूवाला में थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे उस समय के दर्ज किए गये अधिकांशतया मामलो में सजा हुई है।

इसके अलावा उन्होने फोन पर ही बताया कि डम्परो से लोगो को निजात दिलवाने में कोई कोर कसर नही छोडेगे। सडक दुर्घटनाओ पर लगाम लगाई जाऐगी और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले भी सावधान हो जाए कभी भी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।

विजय रघुवंशी ने लोगो से अपील की कि पुलिस सदैव आपके लिये है हम और आप मिलकर काम करेगे मेरे दरवाजे सदैव आपके लिये खुले है। आओ हम सब मिलकर समाज में जहर घोल रहे इन नशा बेचने वालो का खात्मा करेगे। उन्होने कहा कि मुझे खुशी है कि एक बार फिर पांवटा साहिब देवभूमि के लोगो की सेवा करने का अवसर मिला है।

उन्होने दो पहिया वाहन चालको से अपील की कि हैल्मेट का सदैव प्रयोग करे और छोटे वाहन वाले सदैव बैल्ट का प्रयोग करे वाहन चलाते समय यातायात अनियमितताऐ कतैई बर्दाश्त नही होगी। साथ ही उन्होने अभिभावको से अपील की है​ कि अपने नाबालिग बच्चो केा दो पहिया वाहन ना दे। और यदि नाबालिग बच्चे सडक परवाहन चलाते पकडे गये तो उनके अभिभावको पर कार्यवाही की जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *