पांवटा साहिब — मंगलवार की सबसे सनसनी खेज खबर यह रही कि रविवार से लापता 20 वर्षीय युवक का शव सतौन के समीप मय दोपहिया वाहन के साथ मिला। युवक को उसका जानकार एक निजी कम्पनी में कार्यरत था। दोनो ही किसी जन्मदिन पार्टी मे शरीक होने गये थे।
परिजनो ने 20 वर्षीय युवक की गुमशुदगी की सूचना भी पुलिस को दे दी थी। अनायास युवक का शव दो दिन बाद सतौन के समीप ढांग मे मिलने से शहर भर में सनसनी फैल गयी और आग बबूला हुए परिजनो एवं ग्रामीणो ने राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित भी कर दिया। दोनो ओर से रस्सियां बांध कर रास्ता रोक कर महिलाए मृतक युवक की तस्वीर लिए सडक पर बेैठ गयी।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर बिना समय गंवाए मय पुलिस बल मौका पर पहूुंच गये। उन्होने मौका मुआयना भी किया और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। मामले में हो हल्ला और नारेवाजी देख प्रशासन की ओर से तहसीलदार पांवटा भी त्वरित प्रभाव से मौका पर पहूंच गये और जायजा लिया गुस्साए ग्रामीणो से बातचीत की और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
थोडी ही देर बाद एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया अैार ग्रामीणो से बातचीत की।
इधर सिरमौर के तेज तर्रार पुलिस जवानो ने संदिग्ध युवक को हिरासत में भी ले लिया। युवक ने पुलिस के पास पहूंचते ही वास्तुस्थिति से अवगत करवा दिया। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला सडक हादसे का लगा। किन्तु पुलिस फिर भी मामले की तह तक जाने के लिये निहालगढ से लेकर सतौन तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है।
दो दिन में जांच होगी पूरी — डीएसपी पांवटा :— प्रधान और ग्रामीणो के साथ हुई शान्तिपूर्ण बैठक में डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने दो दिन में मामले की तह तक पहूंचने का आश्वासन दिया है और यह भी आश्वस्त किया है कि दो दिन में लगभग 90 प्रतिशत जांच पूरी कर सभी को अवगत करवा दिया जाऐगा।
सूत्र बता रहे है कि मामला प्रथम दृष्टया तो सडक दुर्घटना का भी लग रहा है हालांकि अभी जांच रिपोर्ट नही आई है और जांच चल रही है जो कि जांच का विषय है ही। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट व बिसरा इत्यादि में मौत के अन्य कारणो का पता लगाने के लिये पुलिस पुरजोर कोशिश कर रही है।