पांवटा साहिब — शहर में आईटीआई के पास उस समय हंगामा खडा हो गया जब बावर्दी यातायात पुलिस कर्मी ने एक संदिग्ध दोपहिया वाहन जो कि बिना नम्बर प्लेट के था पूछताछ हेतु युवक से बातचीत करने लगा । इतने मे युवक के कई अन्य साथी भी आ गए और बावर्दी पुंलिस कर्मी के साथ बहसवाजी करने लगे। कुछेक तो अपने आपको वकील बता रहे थे और कुछेक पुलिस कर्मी से हाथापाई करने लगे एक ने तो पुलिस के साथ मारपीट भी करनी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बीबीजीत कौर स्कूल प्रांगण में केाई आयोजन चल रहा था। इतने में शरीफजादो की बिगडैल औलादे वहां दो पहिया वाहनो से स्टंटबाजी कर रहे थे। सूचना मिलते ही हैड कान्स्टेबल प्रदीप कुमार कान्स्टेबल गौरव, राजेश व नरेन्द्र आदि मौका के लिये रवाना हो गये वहां बिना नम्बर खडे वाहन के बारे में जब यातायात पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी तो अन्य बिगडैल साथी भी आ गए और तू तू मै मै के बाद हाथापाई और फिर मारपीट बावर्दी पुलिस कर्मियो से शुरू कर दी गयी। जिसमें एक शरीफ पिता की नाबालिग, नाकाबिल, बदसलूक औलाद भी थी। जो कि बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के बुलेट मोटर साइकिल दौडा रहा था। जिसका चालान काटकर अदालत को पुलिस ने भेज दिया है जिस पर अदालत द्वारा अभिभावको पर कार्यवाही अमल में लाई जानी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसमें कि पारस पुत्र जगमोहन, प्रियाशु,और चिराग नौहराधार के बताए जा रहे थे।
वारदात में पुलिस कर्मी को चोटे भी आई है जिसका मेडीकल करवाके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर नें घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी युवको को हिरासत में लिया गया है। कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
डीएसपी की आमजन से अपील:— डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने आम जन मानस से अपील करते हुए सभी अभिभाावको से अपील की है कि नाबालिग बच्चे को दोपहिया वाहन ना दे। जो कि यातायात उल्लंघना के साथ साथ कानून का भी उल्लघन है। ऐसे मामलो में अभिभावको पर अदालत द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।