पीएनएन ब्रेकिंग :— निडरता, निर्भयता, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदार छवि की मिसाल हैं आरटीओ सौना चौहान। एक रात में किए साढे चार लाख के चालान।

पांवटा साहिब — निडरता, निर्भयता, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदार छवि की आरटीओ सौना चौहान एक्शन मोड पर है। अभी हाल ही में उन्होने बहराल नाके पर अर्धरात्रि के समय कई टिप्परो, डम्परो के चालान काट कर सरकारी खजाने में साढे चार लाख की बढोत्तरी कर डाली है और मौका पर सवा लाख रूपये वसूल भी कर लिए है।

सनद रहे कि शहर में रात्रि आठ बजे बाद अवैध खनन में संलिप्त डम्परो व टिप्परो का ताण्डव शुरू हो जाता है जिसे लेकर कई मर्तबा सडक हादसे हो चुके है कईयो की जाने भी जा चुकी है। और कई मर्तबा धरने व प्रदर्शन हो चुके है। किन्तु प्रशासन के लोग कानो में तेल डाले धृतराष्ट की मुद्रा में है।

बताया गया कि बहराल से लेकर रामपुर घाट तक लम्बा जाम था, टिप्पर ओर डम्पर तीव्र गति से दौड़ रहे थे ऐसे में यदि कोई एम्बुलेन्स भी होती तो सडक पर जगह नही थी और सभी अवैध खनन में सलिप्त वाहन बेतरतीब व तीव्र गति से भाग रहे थे। यातायात का बुरा हाल था।

कुछ दिनो पूर्व ही आरटीओ सिरमौर को किसी ने टेलीफोनिक शिकायत की और स्थिति से अवगत करवाया। वास्तुस्थिति जानने के लिये आरटीओ सोना चौहान अपनी टीम के साथ खुद अर्ध रात्रि में पांवटा पहूंची। बमुश्किल वाहनो को रोकने में सफलता हासिल की और मौका पर ताबडतोड चालान काटने शुरू कर दिए जिसमें अधिकांशतया ओवरलोडिग के चालान थे। इसके अलावा कुछ वाहनो को ब्लेकलिस्ट भी किया गया है।

यह भी बताते चले कि कोविड कार्यकाल में आरटीओ सोना चौहान ने खुद की जेब से पैसे लगाकर ईरिक्शा वाहन चालको को राशन भी उपलव्ध करवाया था और मानवता ​की मिसाल भी कायम की थी।

यह भी गौर रहे कि यदि इसी प्रकार की ईमानदारी, मानवता, कर्तव्यनिष्ठा अन्य अधिकारियो में होती तो सांझ ढले शहर की यह दुर्दशा ना होती और टिप्परो व डम्परो के आतंक से शहरवासी चैन की नीद सोते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *