पीएनएन ब्रेकिंग :— …..और अब राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में जोैहर दिखाएगी शिलाई क्षेत्र की निशा रेडर।

पांवटा साहिब :— वह जब रेड मारती है तो सामने वाली टीम के होश फाख्ता हो जाते है। उसको दबोचने के लिये पूरी की पूरी टीम जी जान जुटा देती है किन्तु वह हाथ किसी के नही आती। और अपनी टीम को जिताने के​ लिये अपनी ना जो जी की परवाह करती है और ना ही अपनी जान की। वह कई बार चोटिल भी हो चुकी है किन्तु जज्वे में आज तक कोई कमी नही आई है। वह हरियाणा राज्य मे अपने कोच जगवीर सिंह से प्रशिक्षण ले रही है।

हम बात कर रहे है शिलाई क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव गंगटोली की तेज तर्रार और कुशल कबड्डी की रेडर निशा शर्मा की। उसकी जिन्दगी का ध्येय एक मात्र कबड्डी में अपना भविष्य सुरक्षित और सुनिश्चित करना है।

यह भी बताते चले कि इससे पूर्व वह राष्ट्रीय स्तर पर कई मर्तबा अपने खेल, अपनी प्रतिभा और अपनी रेड का जौहर भी दिखा चुकी है। उसके कुशल खेल को देखते हुए और हिमाचल की शान में चार चांद लगाने की प्रतिभा को देखते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर हीरे के पारखी गुन्जीत सिंह चीमा ने भी सम्मानित किया था।

अब आगामी 8 जनवरी को उत्तराखण्ड के ऋिषीकेश मेे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में निशा शर्मा पुत्री स्व0 श्री तोताराम शर्मा निवासी गांव गंगटोली तह0 शिलाई जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को प्रतिनिधित्व करेगी।

ऐसे होनहार बालको को पीएनएन की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐ और मंगल कामनाऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *