This news is sponsored by Dheer Jewellers, Motocop, Super car care, Sardarji mutton wale, Mohan Murga, chicken king, Madame Showroom.
पांवटा साहिब — शहर में स्थानीय लोगो को पथ संचलन में भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा था। जहां तहां मन मर्जी रेहडी वाले फडी वाले और अधिकांशतया बाहरी राज्यो के लोगो ने सडक किनारे अतिक्रमण करते हुए लोगो का जीना मुहाल किया हुआ था। यातायात भी प्रभावित और बाधित होता था और पैदल चलने वाले यानि कि पथ संचलन में भी लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था।
हालांकि इस बाबत कार्यकारी अधिकारी नपा के पास शिकायतो का अम्बार लगा हुआ था। किन्तु अत्याधिक व्यस्तताओ के चलते वे धीरे धीरे इस कार्यवाही में जुटे हुए थै कि शहर में हो रहे अतिक्रमण पर एक बार चाबुक जरूर चलाना है ताकि आमजन परेशान ना हो और यातायात भी बाधित ना हो।
यह भी सनद रहे कि कुछ माह पूर्व ही कार्यकारी अधिकारी गुन्जीतसिंह चीमा ने मुनियादी फिरवादी थी और पर्चे भी बंटवाए गये थे कि जिन जिन लोगो ने अवैध तरीके से सडक किनारे अतिक्रमण किया है स्वत: ही हटादे किन्तु स्थानीय व्यवसाइयो ने एक ना सुनी। इसके आम जन की समस्याओ को देखते हुए नगर पालिका परिषद में सर्व सम्मति से पारित किया गया और अतिक्रमण कारियो को हटाने का फैसला लिया गया।
आज पूर्व दोपहर गीता भवन से लेकर विश्वकर्मा चौक तक नगर पालिका कर्मचारियो ने एक दो नही दर्जनो की संख्या मे अतिक्रमण किए लोगो को हटा दिया है। और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
यह भी सनद योग्य है कि युनियन बैक के सामने से लेकर वाई प्वांइट तक बडे बडे धन्नासेठो ने सरकार की तकरीबन 15 से 20 फुट जमीन पर कव्जा किया हुआ है जिससे लोगो को दिक्कत होती है यातायात जाम भी रहता है पैदल चलने वालो को भी परेशानी होती है।
इससे भी ज्यादा हैरत कीबात तो यह भी है कि बाहरी राज्य से आए चाय सुट्टा बार वाले ने तो सरकारी जमीन पर पक्का फर्शभी डाल दिया। जिसकी निशान देही तहसीलदार पांवटा ने की थी किन्तु वह बात आई गयी हो गयी। देखना होगा कि प्रशासन की नजर इस ओर कब और कैसे पडती है।