पीएनएन ब्रेकिंग :— साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले कानून के शिकंजे में —— आसिफ अंली

पांवटा साहिब — समीप के भगानी क्षेत्र के युवको द्वारा शहर में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने के नाकाम प्रयास कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद शहर का माहौल गरमा गया था। किन्तु शहर के कुछेक बुद्धिजीवियो द्वारा इस मामले पर चिन्तन और मनन करते हुए शहर की शान्ति को भंग होने से बचा लिया गया।

जिसमें विशेष भूमिका अधिवक्ता आसिफ अली ने निभाई जो कि इस क्षेत्र में एक समाजसेवी की भूमिका निभा रहे है। वे सदैव गरीब व मजलूम लोगो की भलाई और उनके उत्थान के लिये प्रयास रत रहते है। जैसे ही आसिफ अली को इस बात की भनक लगी उन्होने वीडियो देखा और त्वरित प्रभाव से एक्शन मोड परआ गये और एक प्राथमिकी सम्बन्धित थाने में दर्ज करवाई।

वही दूसरी ओर पुरूवाला पुलिस हरकत में आई और चौकी इंचार्ज सिघपुरा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवको को गिरफ्तार भी कर लिया यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुरूवाला थाना प्रभारी राजेश पाल एवं डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर के दिशा निर्देशन के बाद की गयी। युवको को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । न्यायालय ने तीन के दिन के रिमाण्ड पर युवको को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस की सक्रियता एवं आसिफ अली की त्वरित कार्यवाही से इलाके में पूर्ण शान्ति है। युवक कानून के शिकंजे में है। डीएसपी पांवटा, थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज सिंघपुरा की इलाके मे भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *