पांवटा साहिब — किसी कवि ने कहा है कि ”अपनी ही करनी का फल है नेकिंया, रूसवाईयां आपके पीछे चलेगी आपकी परछाइयां” कवि की पंक्तियां पांवटा कांग्रेस पर एक दम सटीक बैठ रही है। जहां भाजपा के कार्यकर्ता धरातल पर लोगो से सामन्जस्य बनाए देखे गये है बीते लगातार कई दशको से और विपक्ष में होने के बावजूद भी लोगो के दुख सुख सम्पर्क सामन्जस्य हारी बीमारी प्राकृतिक आपदा आदि आदि में बढचढ कर जनता के मसीहा बन देखे जा सकते है। वही कांग्रेसी आपसी खीचतान, नेतागिरी, दमनकारी नीति, सत्ता की हनक, सरकारी कार्यालयो में बैठकर सुट्टेवाजी, फर्जी बिल, ठेकेदारी,दलाली स्थानान्तरण आदि आदि में तल्लीन दिखाई दे रहे है।
कांग्रेस सरकार की ठीक इसी प्रकार की नीतियो से कुपित होकर लोगो ने कांग्रेस को निकाय चुनाव से पहले तिलांजलि देना शुरू कर दिया है। अभी से कुछ दिन पूर्व एक अन्य गांव से भी दर्जनो लोगो महिलाओ युवाओ ने कांग्रेस को बाय बाय कर दिया था और भाजपा के पाले में आकर बैठ गये थे। वही आज गोज्जर गांव में तकरीबन तीन दर्जन परिवारो ने एक साथ तिलांजलि दे गोज्जर में भगवा लहरा दिया।
इस मौकेपर जमीनी स्तर पर लोगो से आम जन मानस से सदैव जुडे रहने वाले पूर्व उर्जा मंत्री ने लोगो को सम्बाधित करते हुए कहाकि विकास के नाम पर कांग्रेस ने ताला लगा दिया है। एक भी सडक बीते तीन सालो में नही बन सकी है जिसका वे कई मर्तबा विधानसभा के पटल पर जोरदारी से बात कह चुके है। सडको में खड्डै है या खड्डो मेंसडक है यह पता ही नही चल पाता है। लोगो के साथ दुर्घटनाऐ हो रही है खराब सडको के कारण किन्तु सरकार भी नही सुनती और प्रशासन भी नही सुनता। जिस कारण लोग कांग्रेस और उसकी नीतियो से तंग आ चुके है।
वही मण्डल प्रधान रमेश तोमर ने कहा कि जो भी कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा है उनका पूर्ण सम्मान किया जाऐगा लोगो की किसी भी प्रकार की समस्या के लिये भाजपा लोगो की आवाज बन कर उनकेसाथ खडी है। औरआगामी चुनाव में मतदाता ही पटखनी देने के पूरे पूरे मूड मे है। जिस प्रकार से लोगो का हुज्जूम भाजपा में शामिलहो रहा है और हवा का रूख बता रहा है आगामी भविष्य क्या होगा।
ग्रामीणों का सीधा आरोप — “तीन साल बर्बाद… न सड़क, न सुविधा, न सुनवाई”
बीजेपी में शामिल हुए लोगों ने साफ कहा कि तीन साल में विकास का एक भी ठोस काम पूरा नहीं हुआ सड़कें खंडहर जैसी, पैदल चलना मुश्किल स्वास्थ्य सुविधाएँ लगभग बंद जैसी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता की समस्याओं से कटे हुए पूरे क्षेत्र में ठप पड़ा विकास, हर गांव में नाराज़गी
