पीएनएन ब्रेकिंग — भाजपा ने बढ़ाया कुनबा। दो युवाओ को खास तरजीह।

पांवटा साहिब — जमीनी स्तर पर सदैव सक्रिय रहने वाली देश की सर्वाधिक सदस्यता वाली भारतीय जनता पार्टी ने वैसे तो अधिकांशतया सभी मण्डलो, प्रखण्डो आदि आदि के ​लिये सूची जारी कर दी है। किन्तु पांवटा साहिब में भी जन जातीय प्रकोष्ठ के रूप में युवा एवं सच्चे जन सेवक जो सदैव से ही जन सेवा में जुटे रहते है सुशील तौमर को महामंत्री के रूप में नामित कर दिया है।

बताते चले कि सुशील तौमर वर्ष 2003 से2005 तक लगातार हाटी के लिये डिग्री कालेज में अध्ययनरत रहते हुए संघर्ष किया और उसके बाद भाजपा का झंडा उठाकर दिलोजां से काम करते रहे तत्पश्चात विहिप में रहते हुए सक्रियता से भूमिका निभाते रहे और अब भाजपा में चौ0 सुखराम व पार्टी के वरिष्ठो ने जन जातीय प्रकोष्ठ के महामंत्री के रूप में जिम्मेवारी सौपी है।

इसी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के रूप में हीरपुर में रहने वाले युवा सुनील चौधरी को भी महामंत्री के रूप में नामित किया गया है। यह भी सनद रहे कि सुनील कुमार युवा एवं कर्मठ है पार्टी के लिये ताउम्र कर्मठता सक्रियता व निष्ठा से काम करते चले आए है जिसके ​चलते पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है।

वही इन दोनो युवाओ से बातचीत करने पर उन्होने कहा कि पार्टी आला कमान के जो भी आदेश होगे और समय समय पर जो भी दिशा निर्देश दिए जाऐगे उनका अक्षरश: पालन किया जाऐगा और पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती के लिये दिन रात काम करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *