contact for tution 783186405
पांवटा साहिब — बीती रात हिमुडा कालौनी में हुई कत्ल की वारदात की गुत्थी पांवटा पुलिस ने पलक झपकते ही सुलझा दी है। आरोपी को शनिवार सुबह तडके ही दबोच लिया है। वह शराब के नशे में टल्ली था और अपने साथी की लोहे की राड से हत्या कर फरार हो गया था। किन्तु पांवटा पुलिस के थाना प्रभारी के नेत्तृत्व में पूरी रात पुलिस आरोपी को ढूढती रही किन्तु सुबह तडके जैसे ही भोर हुई युवक घटनास्थल के समीप ही मिल गया।
बताते चले कि प्रवासी मजदूर हिमुडा कालौनी मे नव निर्मित भवन में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे दोनो में आपसी बहसबाजी हुई और एक साथी ने लोहे की राड से ताबडतोड हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमें एक चश्मदीद भी सामने आ गया है जिसने पुलिस ने व्यान दे दिए है। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।