पीएनएन ब्रेकिंग :— बदइंतजामियत और लापरवाही के ढेर पर बैठा सिविल हस्पताल पांवटा।

पांवटा साहिब — अपनी असंवेदनशालता, लापरवाही, बदइंतजामी, और मौजमस्ती के लिये प्रदेश का सर्वाधिक बदनाम हास्पीटल के लिये बेहद प्रसिद्ध हो चुका है। यहां बदइतजामी का आलम यह है कि आज तडके ही एक हाल ही में जन्मे बच्चे ने लापरवाही के चलते दम तोड दिया और डाक्टर ने अपना पल्लू झाडते हुए उसकी नाजुक हालत देख तुरन्त ही रैफर कर दिया।

जच्चा के अनुसार महिला सुबह बच्चे को लेकर हास्पीटल पहूंची बच्चे की हालत एक दम स्थिर थी घर में बच्चे को जनम दिया था पैदा होने के बाद जो इंजेक्शन बच्चे को लगवाना पडता है बच्चे नहला कर माता पिता हास्पीटल लेकर पहूंचते है। और कोई पीले वस्त्र धारण किए युवती बच्चे को इंजेक्शन लगाती है और उसके बाद बच्चे की मौत हो जाती है। और डाक्टर उसे तुरन्त ही रैफर कर देते है। यह आज की ही घटना बताई जा रही है। और उसके बाद डाक्टर लाबी अपना पल्लू झाडती नजर आ रही है।

बदसलूकी :— हास्पीटल में अधिकांशतया नर्से मरीजो के साथ बदसलूकी करती नजर आती है इसकी कई शिकायते देखी गयी है। साथ ही डाक्टरो का व्यवहार भी ठीक नही होता जिनमें एक दो ही डाक्टर अव्यवहार कुशल है। एनएचएम के नियम के अनुसार डाक्टर के कमरे बाहर फीड बैक फार्म रखना आवश्यक है जिसमें यह भी दर्ज है कि डाक्टर का व्यवहार कैसा रहा और मरीज को कितनी देर इन्तजार करना पडा किन्तु अपने सुख सुविधा के लिये हास्पीटल प्रबन्धन ने वह फार्म ही नही रखा ताकि पोल पट्टी ना खुल जाए।

इससे पूर्व भी एक हड्डी स्पेशलिस्ट गलत प्लास्टर कमीशन खोरी के चक्कर में एक रामपुर घाट में झगडे में घायल युवक पर जबरन प्लास्टर चढा दिया था और जख्म पर ही प्लास्टर चढा दिया जिससे पस पड जाने के कारण गेग्रेन हुआ और उसकी टांग काटनी पडी कुछ दिनों उपरान्त उसकी मौत हो गयी।

इससे पूर्व कुछेक मस्ती खोर डाक्टर पिंक प्लाजो गाने पर एक महिला नर्स से डांस करवाते रहे जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

इससे पूर्व आपातकाल में एक फर्जी सरदार डाक्टर बिना सरकारी अनुमति और एपाइन्टमेन्ट के मरीज देखता पकडा गया था और समाचार प्रकाशित हुआ तो शहर से बोरिया बिस्तरा लेकर चम्पत हो गया उस पर मेडीकल माफियाओ ने लीपापोती कर डाली थी।

अर्थात शहर के राजनेताओ प्रशासन और सरकार को अपना ध्यान आकृष्ठ करते हुए हास्पीटल की बदइंतजामियत , लापरवाही, असंवेदनशालता और डाक्टरो नर्सो की मौज मस्ती पर लगाम लगाने हेतु उचित कदम ही उठाने होगै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *