पीएनएन ब्रेकिंग :— बच्चो ने कर डाली खुरापात। बना दिये डीसी के आदेश।

पांवटा साहिब :— शहर के कुछ शरारती बच्चो ने जिलाधीश सिरमौर के फर्जी आदेश बनाडाले। आदेशो में 19 अगस्त को भी सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानो के बन्द होने के आदेश बनाए गये।

नासमझी ही हद तो तब हो गयी जब उन्ही आदेशो को एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा को भेज छुट्टी करवाने की बात कहने लगे। एसडीएम पांवटा ने पहले तो बच्चो को फटकार लगाई और पुलिस में लिखित तौर पर शिकायत दे दी। हालांकि वे किसी भी प्रकार की कार्यवाही के पक्ष में नही है क्यो कि जरा सी गलती से बच्चो का भविष्य खराब होने की सम्भावनाए प्रबल है। किन्तु बच्चो को फटकार अच्छी खासी लगा दी। उसके बाद एसडीएम पांवटा ने खुद मीडिया कर्मियो को बनाए गए फर्जी आदेशेा की प्रति भेजते हुए आगाह कर दिया कि यह आदेश फेक है।

जब एसडीएम पांवटा से पूछा गया तो उन्होने बताया कि बच्चे है गलतियां कर जाते है। उनका भविष्य खराब ना हो इसलिये सख्त कदम नही उठा रहे। किन्तु शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। और तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *