पीएनएन ब्रेकिंग :— देश भक्ति के नारो से गुंजायमान हुआ ” द एशियन स्कूल।

पांवटा साहिब — आजादी का 79वां स्वाधीनता पर्व शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान ‘द एशियन स्कूल में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

स्कूल प्रांगण मेें आयोजित सांस्कृतिक समारोह के दौरान समूचा माहौल देश भक्ति के नारो और गानो से गुजायमान हुआ। इस अवसर पर बच्चो द्धारा विभिन्न किस्म के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोहा और तालियां भी बटोरी।

इस सुअवसर पर शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं शहर के प्रमुख व्यवसाई सतीश तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। जहां एक ओर अभिभावको ने विद्यालय प्रबन्धन के कुशल अनुशासन व मान सम्मान को सराहा वही दूसरी ओर बच्चो के उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण माहौल देखते ही बन रहा था।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और जयकारों से गूंज उठा। अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि जगदीश तोमर जी ने विद्यार्थियों से देश व समाज के प्रति ईमानदारी , अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “देश की तरक्की में युवाओं का योगदान सबसे अहम है, और यह तभी संभव है जब हम सभी देश के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें।”
इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया। रंग-बिरंगे झंडों और सजावट से सजा विद्यालय परिसर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ यह यादगार दिन सम्पन्न हुआ। पूरे आयोजन ने उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा और देशप्रेम की भावना का संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *