पांवटा साहिब — निकाय चुनाव । वर्ष2025 के निकाय चुनावो की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। अभी तक अधिकांशतया प्रत्याशी शान्त और चुप है। किन्तु जिन जिन वार्डो में काम नही हुआ अनावश्यक राजनीति करते रहे एक्सीडेन्टल पार्षदो से लोग नाराज नही अपितु गुस्से से भरे पडे है।
बात करे वार्ड नम्बर 8 की तो वार्ड नम्बर 8 के लोग अपने ही जिताए गये पार्षद से खासे नाराज है। सम्भवतया अबकी मर्तबा बदला जरूर लेगे। और चारो खाने चित्त पटकने का मन बना चुके है। जिसमें खासकर सिख बिरादरी के लोगो संख्या अधिकांशतया है।
बारिश के समय में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने में खुले खड्डै, कूढे कचरे के ढेर, सीवरेज के पानी का ओवरफ्लो होना आदि आदि जल जनित समस्याओ से लोग उभर नही पाए और चुनाव नजदीक आ गए। इन्फेक्शन से बीमार होने वाले लोगो का आकडा भी अधिक है।
इस सबके पीछे का माइन्ड सेट था कि जितने ज्यादा लोग बीमार पडेगे उतनी ही दुकानदारी ज्यादा चलेगी। और मेरे पास ही दवा लेने आयेगे।
हद हो गयी कि वार्ड 8 को आदर्श वार्ड बनाने की बजाए सहारनपुर की गलियो से भी बदतर स्थिति मे ला दिया गया। और लोग झल्ला उठे है। यही सब देखते हुए लोगो ने वार्ड नम्बर 8 के प्रतिनिधि को बदलने का मन बना लिया है। मन तो पहले भी चुनने का नही था