पीएनएन ब्रेकिंग — चुनावी हलचल ! वार्ड नम्बर पांच से दो वीरांगनाऐ ?????????

पांवटा साहिब — निकाय चुनावो की बढती सरगर्मियो के चलते सम्भवताया दो वीरांगनाओ ने अभी तक चुनावी समर में कूदने का मन बना लिया है जिसमें खासतौर पर हरविन्द्र कौर ढिल्लो के सामने आकर दमदार टक्कर देगी महिला भाजपा की पूर्व जिलाअध्यक्षा शिवानी वर्मा।

हालांकि दोनो महिलाओ ने अभी चुप्पी साध रखी है जिसमें खासबात यह भी बताते चले कि हरविन्दर कौर दो बार पार्षद के चुनाव मे जीत दर्ज करवा चुकी है। और एक बार शिवानी वर्मा पराजय काभी मुंह देख चुकी है। हालांकि शिवानी वर्मा राजनीति के क्षेत्र में एक दम नई थी किन्तु समय के चलते अब वर्तमान में उनको काफी अनुभव हो गया है। चुनाव हारने के बाद भी वे महिला भाजपा के जिलाध्यक्ष के पद पर सुशोभित हुई और उसके बाद भाजपा के हर आयोजन में बढ चढ कर ​भाग लिया और प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहिचान बनाई और इसके साथ साथ शहर की कई सामाजिक संस्थाओ में धार्मिक राजनैतिक और सामाजिक संस्थाओ में अच्छी पहिचान और पकड बनाते हुए शहर की गणमान्य महिला के रूप मे छवि समाज में पेश की।

और अगर बात करे हरविन्दर कौर की तो उन्होने पार्षद रहते हुए अपने क्षेत्र में विकास कार्यो के लिये अपनी पहिचान बनाई अपने वार्ड नम्बर 5 के विकास के लिये दिन रात एक कर कमेटी में उलझती रही किन्तु अपने मतदाताओ को कभी निराश नही किया। इसी बीच घर की जिम्मेवारियो को बखूबी निभाया और बेटे को डाक्टर बनाकर एक अच्छे मुकाम पर पहूंचाया इसी के बीच थोडा बहुत राजनैतिक गतिविधियो में भाग लेने का समय निकाला और अब शायद इसी वर्ष बेटे की शादी समारोह में भी व्यस्त रहने की सम्भावनाओ से इंकार नही किया जा सकता। किन्तु सम्भावनाऐ यह भी है कि उनका चुनाव लडने का मन तो है किन्तु घर परिवार की जिम्मेवारियां और समाज में अपनी पहचान बरकरार रखने की मंशा से चुनाव में जरूर उतरेगी। ऐसी सम्भावनाओ से इंकार नही किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *