पांवटा साहिब — शहर के वार्ड नम्बर 10 देवी नगर में बीते 2 अप्रेल की रात्रि को कैमीकल माफिया द्धारा एक बुजुर्ग दम्पत्ति की पिटाई के मामले ने तूल पकड लिया है। इसी बाबत आज पांवटा पुलिस के तेज तेर्रार जांच अधिकारी मौका पर पहूंचे और लोगो के व्यान दर्ज किए।
बताते चले कि बुजुर्ग दम्पत्ति इतने डरे और सहमे हुए थे कि पांवटा अपने ही घर वापस आने से कतरा रहे थे। जैसे ही पीएनएन में समाचार प्रकाशित हुआ लोगो को पता चला तो वार्ड नम्बर 10 के कई सम्मानित, सामाजिक, और बुद्धिजीवियो ने कैमीकल माफिया के खिलाफ व्यान दर्ज करवा दिए और खुलकर पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद पूरी की पूरी गली से इस आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार तक कर डाला है।
यह भी बताते चले कि इससे पूर्व भी यह बाहरी राज्य से पांवटा में आकर पांव पसारने वाले व्यक्ति ने करोडो रूपये की बेनामी सम्पत्ति एकत्र की है जिसकी जांच आवश्यक हो गयी है। इधर जिला प्रशासन के बडे अधिकारी शिकायत मिलने की इन्तजार कर रहे है कि जैसे ही शिकायत लिखित तौर पर मिलती है समस्त बेनामी सम्पत्ति सरकार के अधीन की जा सकती है।
सनद रहे कि बीते 2 अप्रेल की रात्रि को इसी की लडकी द्धारा बुजुर्ग दम्पत्ति के दरवाजे के सामने अपने कुत्ते को शौच करवा रही थी कि दम्पत्ति द्धारा मना करने पर इसने लडकी और अपने एक नौकर सहित बुजुर्ग दम्पत्ति पर हमला कर दिया और नाली में ठूस दिया और पत्थरो से लगातार वार किए जिससे बुजुर्ग की बाजू टूट गयी। वे बीते एक सप्ताह से सहारनपुर मेे इलाज करवा रहे थे। घटना वाले रोज पहले सिविल हास्पीटल गये थे वहां से रैफर करने के बाद अपनी सुविधानुसार सहारनपुर में इलाज करवाके जैसे ही बीते रोज रात्रि को वापस आए तो शातिर व्यक्ति हमलावर ने ड्रामेवाजी शुरू कर दी और तभी से फरार बताया जारहा है।
इधर पूरी गली के लोग लामबद्ध हो गये है। सभी ने एक स्वर में कहा है कि यह व्यक्ति इस गली में रहने लायक नही है सभी ने पुलिस के सामने इसके खिलाफ ही व्यान दर्ज करवाए है। इससे पूर्व भी एक त्यागी नामक व्यक्ति की नाक की हड्डी तोड दी थी वह मामला भी अदालत में विचाराधीन है।
इधर डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है।