शिमला :— विकट से विकटतम परिस्थितियो में भी काम को चुटकियो में सुलझाने वाले एवं ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अपनी सेवाओ का निर्वहन करने वाले सैकडो पुलिस कर्मियो, अधिकारियो को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसमें सिरमौर में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य कर चुकी सौम्या साम्बशिवम को भी गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सिरमौर से सैकडो सौम्या के फालोअर्स में खुशी देखी जा रही है सभी लोग अपने अपने तरीके से मेडम को बधाईयां भी दे रहे है। सिरमौर में साइबर क्राइम के तेज तर्रार और सैकडो मामलो को ठिकाने तक लगाने वाले साइबर एक्सपर्ट अमरेन्द्र सिंह को भी डीजीपी डिस्क अवार्ड मिला है।
शिमला : पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए 142 पुलिस अधिकारियों को साल 2022 के लिए डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सोमवार को पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने इन अधिकारियों को सम्मानित किया। हैं।
डीआईजी मोहित चावला, सौम्या सांबशिवन, एसपी भगत ठाकुर, दिवाकर शर्मा और वीरेंद्र कालिया को गोल्डन डिस्क अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा डीएसपी रीता देवी, गीतांजलि ठाकुर, विद्या चंद्र नेगी, साहिल अरोड़ा, विपिन कुमार, अमित शर्मा, एसपी प्रमोद चौहान, नरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, व राकेश सिंह एसपी ऊना, एसपी किन्नौरअभिषेक एस, एसपी बिलासपुर संदीप धवल,
एसपी चंबा अभिषेक यादव।
इसके अतिरिक्त 10 कर्मचारियों को वर्ष 2023 के लिए साइबर
बैज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें हैड कांस्टेबल आजाद सिंह, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल विशाल
पटियाल, महिला आरक्षी आरती देवी, अमरेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश, शुभम चौहान, प्रदीप सिंह, जगदीश, रितेश शामिल है।
कुलबीर सिंह चौहान, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कुल्लू गुरदेव चंद, डीआईजी विमल गुप्ता, एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, विक्रम
चौहान, रमाकांत, एसपी भूपेंद्र नेगी, एसपी
सोलन वीरेंद्र शर्मा, एसपी भागमाल, एसपी मंडी विवेक चहल, एसपी लाहौल इल्मा अफरोज,
एसपी सीआईडी पदमचंद, एआईजी मुख्यालय
साक्षी कार्तिकेय, सेवानिवृत्ति डीआईजी
मधुसूदन और प्रतिनियुक्ति पर चल रहे
डीआईजी जी शिवा कुमार के अलावा इंस्पेक्टर
पुरुषोत्तम कुमार, प्रिया, बाला राम, रमन चौधरी,
संदीप पठानिया, केसर सिंह, नारायण सिंह,
विवेक शर्मा, नाग देव शामिल हैं। रोहित कुमार,
विजय कुमार, रीना देवी, लुदेर सिंह, सब इंस्पेक्टर
अरविंद बेदी, जगदीश चंद, एएसआई लेखराज,
विनोद भागटा, लायकराम, चैन सिंह, राजेश कुमार,
ज्वाल सिंह, आशु काबटा, तेजेंद्र सिंह, अंजना देवी,
चंद्र शेखर, संजय कुमार, जगत सिंह, संजय कुमार
राणा, मानद एएसआई मनोज कुमार, निजामुदीन,
राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक सोनी, दिनेश
कुमार, मोहिंद्र सिंह, राम चंद्र, मनोज कुमार, सुरेश
कुमार, हरी कृष्ण, मनजीत सिंह, घनश्याम, राजेंद्र
कुमार, देवी चंद, बेलीराम, संजीव कुमार, राम
कृष्ण, नीरज कुमार, संजय कुमार, वेद प्रकाश,
पारूल नैंटा का नाम है। राजेंद्र सिंह, अरविंद कुमार,
जगदीश चंद, शिव कुमार, सुभाष चंद, किरण देवी,
एचएचसी राजेश कुमार, हेमंत कुमार, राकेश कुमार,
रमेश कुमार, राधा कृष्ण, कांस्टेबल विजय कुमार,
पुनीत, जगदीश कुमार, अशोक कुमार, परविंदर
सिंह, अक्षय कुमार, चंद्र प्रकाश, धर्मपाल, रविंद्र
कुमार, रोहित वर्मा, विकास शर्मा, धर्मपाल, प्रवीण
कुमार, महिला आरक्षी रुचिका, ऋषभ कुमार,
अश्वनी कुमार, महेंद्र चौहान, आशा इंदुबाला हैं।
कांस्टेबल विजय कुमार, टिकम राम, महिला
आरक्षी अर्चना वर्मा, कांस्टेबल नवदीप वर्मा,
लवली धीमान, हेमराज हरपाल सिंह, रोहित
विकास, अभिषेक, रवि शर्मा, अरुण कुमार, विनोद
कुमार, सुरेंद्र चौहान, पुलिस मुख्यालय में तैनात
अमृता मैसी, नंदलाल, विनोद कुमार, राजेश्वरी
ठाकुर, मीनू ठाकुर, इंदर सिंह ठाकुर, संदीप राणा,
राकेश गुप्ता, कमल कुमार, बलविंदर कुमार,
सलामदीन और सुनील शर्मा को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।