पांवटा साहिब :— देरी से प्राप्त सूचना के अनुसार बीते दो अप्रेल को देवी नगर वार्ड नम्बर 10 में एक बुजुर्ग दम्पत्ति को बाहरी राज्य के पांवटा में पांव पसारने वाले कैमीकल माफिया ने एक बुजुर्ग दम्पत्ति को पीट डाला।
लडाई का कारण कैमीकल सप्लाई करने वाले लडकी द्धारा बुजुर्ग दम्पत्ति के दरवाजे पर अपने पालतू कुत्ते को संडास करवा रही थी कि इतने में सीनियर सिटीजन ने टोका तो लडकी बेकाबू हो गयी और बुजुर्ग व्यक्ति को गन्दी गन्दी गालियां देने लग गयी। बुजुर्ग दम्पत्ति नीचे आए तो पति पत्नी लडकी व अन्य एक ने 60 साठ से अधिक उम्र के उम्र दराज व्यक्ति को पीट डाला अैार पीटते पीटते नीचे नाली में घुसेड दिया। और पत्थरो से उस पर वार किए जिससे उसकी बाजू टूट गयी। आनन फानन में उनका कोई मिलने वाला उनको पांवटा सिविल हस्पताल ले गया वहां पर्ची कटवाकर युवक निजी हस्पताल में अपना इलाज करवाने चले गये वहां बीते एक सप्ताह से उनका इलाज चल रहा है। बाजू में रौड डाली गयी है। शरीर के अन्य हिस्सो पर भी चोट के निशान है।
पता चला है कि इस बुजुर्ग दम्पत्ति के बच्चे बाहर से और वे अकेले यहां रहते है। ऐसे में बाहरी राज्य के पांवटा में धीरे धीरे पांव पसार रहे व्यक्ति् के हौसले इतने बुलन्द है कि मार पिटाई से परहेज नही करता। पांवटा के विभिन्न हिस्सो में बेनामी आकूत सम्पत्ति भी एकत्र कर ली गयी। जो कि राजस्व विभाग की मिली भगत और कानूनी पेचीदगियो का साक्षात उदाहरण है।
पूछे जाने पर डीएसपी पांवटा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अभी वे लेाग इलाज करवा रहे है। वापस आने पर मेडीकल के अनुसार धाराऐ और भी जोडी जाऐगी। कानून अपना काम करेगा।
यह भी बताते चले कि एक पुलिस कर्मी देर रात्रि हास्पीटल गया था और सिविल हस्पताल की पर्ची आदि खुद ले आया उसके बाद से उसका फोन बन्द बताया जा रहा है यह बात हास्पीटल मे इलाज करवा रहे युवक के परिजनो ने बताई।