पीएनएन ब्रेकिंग :— शहर की अमनशान्ति के लिये होगा अखण्ड पाठ —— नागरा

पांवटा साहिब — जिला सिरमौर की ट्रक यूनियन की एक आवश्यक बेैठक ट्रक यूनियन के प्रांगण में आहूत की गयी जिसमें सभी एक्जीक्यूटिव सदस्यो ने भाग लिया और निर्णय लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में भाई चारा, अमनशान्ति व सद्भाव कायम रहे जिसके लिये अखण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा ​जो कि आगामी 30 दिसम्बर को आरम्भ होकर पहली जनवरी को पाठ का समापन होगा और उसके बाद अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।

यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने शहर के अवाम से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाकर पुण्य के भागी बने और प्रसाद ग्रहण करे। सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

उन्होने यह भी बताया कि एक जनवरी दिन बुधवार को 11 बजे पाठ की समाप्ति के बाद रागी जत्थो द्वारा कीर्तन अरदास भी होगी।

बैठक में बलजीत सिंह नागरा कुलदीप खण्डूजा,हरबंस चौधरीी, भूपिन्दर सिंह तपिन्दर सिंह गुरपाल सिंह गिल योगेश धमीजा शमशेर अली सरदार अजीत सिंह हंस जगमोहन सिंह सुरजीत सिंह धीमान धीरज शर्मा कर्मचन्द अंकुश आनन्द दीपक कुमार अमरीक सिंह अनिल चौधरी सतीश गुप्ता मंजीत सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *