This news is sponsored by motocop, Dheer Jewellers, madame showroom, super car care, sardarji mutton wale, mohan murga, Cheap cloth house,. chicken king. mahavidhya library.
पांवटा साहिब — शहर में बढते ट्रेफिक और वाहनो की आवाजाही में बढती समस्या को मध्येनजर रखते हुए मुख्यमंत्री के खासमखास कहे जाने वाले असगर अली ने अपनी विकासात्मक सोच का एक उदाहरण पेश कर दिया है।
उन्होने मस्जिद से लेकर मिनी सचिवालय तक की सडक को चौडी करण की बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गयी जिसके लिये असगर अली ने अथक प्रयास किए और मुख्यमंत्री को शहर की इस समस्या से अवगत करवाया।
असगर अली ने पीएनएन को मुख्यमंत्री के आदेशो की प्रति सौपते हुए बताया कि साहब ने आदेश कर दिए है निशानदेही के साथ साथ शीघ्र ही सडक चौडी करण का कार्य शुरू हो जाऐगा जिससे आने जाने वाले लोगो को, वाहनो के जाम से सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि इस सडक पर अधिकांशतया वीआईपी मूवमेन्ट रहती है हास्पीटल भी है मिनी सचिवालय भी है तथा गेस्ट हाउस है ट्यूरिज्म विभाग का होटल भी है जिसके चलते यहां अधिकांशतया जाम की स्थिति देखी जारही थी। इसी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उन्होने आदेश प्रदान करते हुए त्वरित कार्यवाही के आदेश जारी किए है।
असगर अली ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वे गरीबो के मसीहा है और जनहित में फैसला लेने में और विकासात्मक कार्यो के लिये कभी मनाही नही करते।