पीएनएन ब्रेकिंग :— पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीढन के विरोध की धमक हिमाचल पहूंची। एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

पांवटा साहिब :— शहर की निर्मात्री संस्था की सदस्याओ ने आज एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा को ज्ञापन सौपते हुए पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीढन और महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्षोभ प्रकट करते हुए देश के गृह मंत्री को ज्ञापन सौपा है। और उचित कार्यवाही की मांग की है।

बताते चले कि महिलाओ के समग्र विकास के लिये कार्यरत न्यास/ संस्था की सक्रिय सदस्याओ ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कूच विहार, उत्तर दिनाजपुर में हुई घटना की कडे शव्दो मे निन्दा की है। कहा है कि यह घटना सभ्य समाज को लज्जित करने वाली घटना है। निरीह और निरअपराध नागरिको का और खासकर महिलाओ का शोषण और दर्दनाक उत्पीढन सर्वथा निन्दनीय है।

और गृह मंत्री से निवेदन किया गया है कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस घटना की न्यायिक जांच करवाए और दोषियो के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही अमल में लाए।

एसडीएम पांवटा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांग को त्वरित प्रभाव से आगे प्रेषित कर दिया जाएगा।

ज्ञापन देने वालो में आरती पाराशर जी शिवानी वर्मा शक्ति भटनागर पूनम रमां कौशल्या लीला सरिता दीक्षा विनोद आदि आदि सदस्याए उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *