पीएनएन ब्रेकिंग :— डाक्टर की करतूत से शर्मसार हुआ हिमाचल।

शिमला:— प्रदेश की राजधानी शिमला के आईजीएमसी मेें तैनात डाक्टर की करतूत से समूचा हिमाचल प्रदेश शर्मसार हो गया है। 31 वर्षीय युवक डाक्टर पांवटा साहिब के मुख्य बाजार स्थित स्व0 खुशीराम का पौत्र बताया जा रहा है।

जहां एक ओर डाक्टर के पक्ष में कुछेक डाक्टर उतर कर आए है वही समूचा मीडिया तंत्र डाक्टर की करतूत की निन्दा कर रहा है। यह मुद्दा देश का मुद्दा बन गया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस डाक्टर के कृत्य की निन्दा हो रही है। जिस प्रकार एक मरीज को यह डाक्टर पीट रहा है जो कि सार्वजनिक है वही दूसरी ओर मरीज के परिजनो ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर डाक्टर के निलम्बन की मांग करते हुए प्रशासन से ठोस कार्यवाही की मांग कर डाली है।

डाक्टर की करतूत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह घटना नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट की है।

जिसके बाद से समूचे मीडियातंत्र ने अपने अपने तरीके से वीडियो को सोशल मीडिया पर चलाया हुआ है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। और समूचे देश में डाक्टर की थू थू हो रही है। डाक्टर ने मरीज को इस कदर पीटा है कि मरीज स्पष्ट तौरपर खूनमखून हो गया है। जैसा कि चित्र में दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *