पांवटा साहिब — शहर के लाडले अफसर एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने सार्वजनिक चेतावनी जारी कर दी है। कहा है कि आगामी 12 घन्टो में हिमाचल प्रदेश के कई जिलो में बारिश के चलते एलर्ट घोषित किया गया जिससे सिरमौर भी अछूता नही है।
सार्वजनिक तौर पर आम जन मानस को चेताया है कि अनावश्यक यात्रा से परहेज करे।
वाहन या पैदल आवाजाही करते समय भूस्खलन वाले क्षेत्रो में विशेष सावधानी बरते और किसी भीप्रकार के जोखिम से बचे। नदियो नालो व अन्य प्रकार के जलश्रोतो से दूर रहे। माता पिता बच्चो व बुजुर्गौ की गतिविधियो पर कडी निगरानी रखे। आपात स्थिति में स्थानीय पंचायत पटवारी या प्रशासन से तुरन्त सम्पर्क करे स्वयं जोखिम उठाकर किसी भी सम्भावित आपदा का सामाना करने का प्रयास ना करे।
आपकी सुरक्षा मेरी/हमारी प्राथमिकता है।
जारी कर्ता एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीर्मा