पीएनएन ब्रेकिंग :— जसमेर सिंह भूरा ज्वाइन कर सकते है कांग्रेस। बिगाडेगे वार्ड नम्बर 12 के भाजपा के समीकरण।

पांवटा साहिब — रोस्टर जारी होते ही जैसा कि अभी हाल ही में पितामह ने कहा कि राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। पहली पहली सनसनी यह निकलकर सामने आ रही है कि अभी हाल ही में सिरमौर ट्रक आपरेटर्स यूनियन का चुनाव जीते और अपने पूरे के पूरे पेनल को जीत का ताज पहनवाकर प्रधान बने जसमेर सिंह भूरा अब कांग्रेस मे जाने की तैयारी मे है। जिसके चलते वार्ड नम्बर 12 के समीकरण बिगाडने में अहम भूमिका निभा सकते है।

यह भी बताते चले कि जसमेर सिंह भूरा दो मर्तबा वार्ड नम्बर 12 में जीत दर्ज कर चुके है। वार्ड में जोरदार पकड होने के कारण यदि जसमेर सिंह उर्फ भूरा यदि कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते है तो निश्चित तौर पर आगामी निकाय चुनाव में वार्ड नम्बर 12 से भाजपा का समीकरण बिगाडने की सम्भावनाओ से भी इंकार नही किया जा सकता। ऐसी परिस्थिति में चौ0 सुखराम को सोच समझकर प्रत्याशी चुनावी जंग में उतारना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *