This news is sponsored by motocop, Dheer Jewellers, Madame showroom, Chicken king, Mahavidhya library, Sardarji mutton wale, Cheap cloth house, mohan murga, super car care,
पांवटा साहिब — जिला सिरमौर में लगातार बारिश ने कहर बरपा दिया। पुल ढहे, सडके बह गयी, मलबा सडको पर, घरो में पानी घुस गया, करोडो का नुकसान हुआ। रास्ते बन्द हुए, कई पंचायतो से सम्पर्क कट गया, यमुना और बाता नदी पूरे योैवन पर थी, भयंकर उफान पर थी, एक की मौत हुई, तीन घराट जमीदोज होे गए और भागते भागते प्रशासन हाफ गया।
बीते रोज से लगातार तेज बारिश होने के कारण उप मण्डल पांवटा में त्राहिमाम त्राहिमाम हो गया। सुबह तडके तीन बजे से पडदूनी और गिरीपार क्षेत्र में बादल फटने जैसी सूचनाऐ प्रशासन को मिलनी शुरू हो गयी। ठीक उसी समय से एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा, और तहसीलदार पांवटा ऋषभ शर्मा बरसाती पहन कर घरो से निकल पडे। लगातार फोन घनघनाते रहे और हर स्पाट पर पहूंच कर मौका मुआयना किया और मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में पच्चीस हजार की राहत भी पहूंचाई।
स्थिति इतनी भयंकर थी कि तमाम मीडिया कर्मी अपनी अपनी सुविधानुसार हर मोर्चे पर अपनी जिन्दगियो को दांव पर लगाकर लगातार आम जन मानस तक खबरे पहूंचाते रहे एक महिला पत्रकार तो दो किलोमीटर की सीधी चढाई चढकर भीगते भीगते अपना कैमरा बचाते हुए जमीदोज हुए घराट की वीडियो बनाने पहूंच गयी। यदि जरा सा भी पैर स्लिप होता तो जिन्दगी से हाथ धो बैठती। महिला पत्रकार का जज्वा देख मौका पर उपस्थित हर कौई हैरान था।
पांवटा मुख्य बाजार, माजरा, पुरूवाला, पडदूनी, गिरीपार का आंजभोज क्षेत्र अम्बोया,राजपुरा आदि आदि में बारिश का विकराल रूप देखने को मिला। गिरीपार क्षेत्र में सैकडो की संख्या में वृक्ष तेज पानी के बहाव में आकर पुल के उपर से गुजरते हुए दूसरे छोर तक पहूंच गये। वही दूसरी ओर बाता नदी के पानी के तेज बहाव से प्रशासन को वनवे करने को मजबूर होना पडा।
टोका नगला, कुण्डियो गांव में लोगो के घरो में पानी घुसा, हजारो लाखो रूपये की फसल दीवारे घरेलू सामान, खाने पीने का साल भर का अनाज तक पानी में बह गया। पानी घरो मे घुस गया। लोगो ने छत पर जाकर अपनी जान बचाई। अम्बोया में घराट में सोए व्यक्ति की मौत भी हो गयी।
कुल मिलाकर करोडो रूपये के नुकसान की सूचनाए है अभी फिलवक्त प्रशासनिक अधिकारी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटे हुए है।