पीएनएन ब्रेकिंग :— खेलो से होता है शारीरिक और मानसिक विकास — चरणजीत सिंह।

पांवटा साहिब — शनिवार को बेहडेवाला स्थित डिफेन्स कालोनी में बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के चरणजीत सिंह ने शिरकत करते हुए युवाओ को संन्देश दिया कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ सा​थ आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। उन्होने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने पर जीवन में अनुशासन स्वत: ही आता है मुख्यरूप से खेलो के माध्यम से युवाओ के नशे से दूर रखा जा सकता है। और नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी मिलती है।

उन्होने युवाओ से अपील की कि किसी भी खेल मे अपनी विशेषता रखते हुए जीवन में आगे बढने का प्रयास सतत करते रहना चाहिए तथा कहा कि युवा अपने जीवन में पूजा-पाठ,पुस्तकालय और खेल को अपने जीवन में जरूर शामिल करें।जो कि सफलता के मंत्र है।

चरणजीत ने डिफेंस कॉलोनी के युवाओ का जोरदार स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया।उन्होंने अपनी और से 11000₹ की राशि आयोजकों को भेंट की।उन्होंने आश्वासन दिया कि वह डिफेंस कॉलोनी के विकास के मुद्दे जैसे सड़क,पीने के पानी और स्ट्रीट लाइट को विधायक सुखराम चौधरी के समक्ष प्रमुखता के साथ रखेंगे।

कमेटी के सदस्य बलदेव राणा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके 40 से अधिक टीमे भाग ले रही है।

इस दौरान मुख्यथिति चरणजीत चौधरी के साथ युवा मोर्चा के महामंत्री तरनजीत सिंह गिल,सुनील चौधरी,उपाध्यक्ष संयम गुप्ता,अविनाश झाबा,हितेंद्र चौधरी सहित डिफेंस कॉलोनी से दिनेश शर्मा,विजय तोमर,अर्जुन चौहान,कंवर चौहान,धनवीर शर्मा,देवराज पुंडीर,नरेश पुंडीर और बहादुर तोमर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *