पीएनएन ब्रेकिंग — आशाऐ निराश और परेशान। पांच माह से नही मिला वेतन।

पांवटा साहिब — जिला सिरमौर की आशाओ को व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार बीते पांच माह से वेतन देने में नाकाम साबित हो रही है। जिसे लेकर आशाऐ निराश, हताश और परेशान है।
इधर त्यौहारो का सीजन शुरू हो गया है। बीते रोज करवाचौथ भी निकल गयी और अभी और भी पर्व आने है किन्तु पांच माह से बिना वेतन कैसे जीवन यापन हो रहा होगा जो कि कल्पना से भी परे है किन्तु बीते पांच माह से सरकार के कानो पर जूं तक नही रेग रही है।

इसी पीढा को लेकर कुछेक आशाओ ने एक बैठक का आयोजन किया और खुले आम चेतावनी दे डाली कि यदि 15 अक्टूबर तक रूका हुआ वेतन व इन्सेन्टिव नही मिले तो उन्हे हडताल पर जाने को मजबूर होना पडेगा।

ज्ञात रहे कि आशाए दिए जाने वाले वेतन/पारश्रिमिक/मानदेय से अधिक काम करती है जो ​सर्दी गर्मी और कंपकपाती ठंड में अपना घर बार छोड साथ ही घर परिवार की समस्त जिम्मेवारियो को पूराकरने के बाद सरकारी कामो में जनता की सेवामे अपना जीवन समर्पित करती चली आई इसके साथ साथ यह भी सनद रहे कि कोरोना काल में भी आशा वर्करो की भूमिका सराहनीय रही थी। इन सबके बावजूद भी बीते पांच माह से उनको वेतन नही दिया गया है जो कि समाज में शर्मनाक माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *